दिनांकः 04 जनवरी, 2025 देहरादून
प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल के निर्देशों एवं अथक प्रयासों के पिछले कुछ वर्षों में यूपीसीएल द्वारा विद्युत वितरण क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। प्रदेश के हर गांव, हर घर तक बिजली पहंुचाने के साथ-साथ आम जनता की जीवन शैली में सकारात्मक बदवाल हुये हैं। उत्तराखण्ड के औद्योगिक क्षेत्र के विकास में हो रहे व्यापक बदलाव को और अधिक गति देने हेतु बिजली वितरण क्षेत्र सुदृढ़ एवं समृद्ध हुआ है। विगत वर्षों में यूपीसीएल द्वारा एक मजबूत विद्युत वितरण प्रणाली की स्थापना के साथ-साथ परिचालन एवं व्यवसायिक दक्षता में सुधार हेतु अहम कदम उठाये गये हैं। लगातार बढ़ रही मांग की प्रतिपूर्ति करने हेतु यूपीसीएल द्वारा 02 वर्शों में 04 नये 33/11 के0वी0 उपसंस्थानों का निर्माण तथा लगभग 242 कि0मी0 33 के0वी, 2045 कि0मी0 11 के0वी एवं 4101 कि0मी0 एल0टी0 लाईनें प्रदेश भर में स्थापित की गई है। इसके साथ ही विगत 02 वित्तीय वर्शों में यथा 2022-23 एवं 2023-24 में यूपीसीएल द्वारा प्रदेश में सभी पोशकों पर विद्युत संतुलन बनाये रखने हेतु लगभग 8266 वितरण परिवर्तक (11/0.4 के0वी0) स्थापित किये गये हैं। विद्युत संतुलन होने से उपभोक्ताओं के घरों में उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा रही है तथा वितरण परिवर्तकों की क्षति एवं हानियों को भी कम किया गया है। बेहतर विद्युत संतुलन होने से विद्युत वितरण तंत्र पर लाइन लॉसेस में भी कमी आती है साथ ही नेटवर्क और अधिक सुदृढ़ होते हैं। इसके अतिरिक्त यूपीसीएल द्वारा पिछले 02 वर्श में 1,89,804 नये विद्युत संयोजन स्थापित किये जा चुके हैं।
उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने हेतु यूपीसीएल कटिवद्ध है तथा बिजली व्यवस्था की डिजिटलीकरण, ऑटोमेषन और दक्षता में बढ़ोत्तरी हेतु प्रयासरत हैं।