नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशनल प्लैनिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन(NIEPA) नई दिल्ली के NCSL अनुभाग के तत्वाधान में इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में दिनांक 8 से 10 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला लक्सर का प्रतिनिधित्व डॉ संतोष कुमार चमोला ने किया। समस्त भारत से कुल 61 प्रतिभागियों की उत्कृष्ट केस स्टडी का चयन किया गया था। जिसके आधार पर उन्हें उक्त कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया गया। उत्तराखंड राज्य से केवल तीन प्रविष्टि ही चयनित हुई तथा जनपद हरिद्वार में पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडाखेड़ा कला द्वारा विद्यालय में किये जा रहे गुणवत्ता संवर्धन से संबंधित कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया कि वर्ष 2021 से ही विद्यालय अपनी शैक्षिक गुणवत्ता एवं अकादमिक उत्कृष्ट को पुनर्स्थापित करने का निरंतर प्रयास कर रहा है। जिसके अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न माध्यमों यथा स्मार्ट क्लास कियान आदि के द्वारा ऑनलाइन शिक्षण, ई कंटेंट संबंधी गतिविधियां तथा भौतिक स्वरूप यथा अंतिरिक्त कक्षा कक्ष यूथ एंड इको क्लब गतिविधियां आदि का निरंतर संचालन किया जा रहा है। विद्यार्थी विद्यालय के पी एम श्री योजना में चयनित होने के फलस्वरूप यहां पर शैक्षिक एवं भौतिक गुणवत्ता के संवर्धन हेतु व्यापक प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके क्रम में विद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्रा को निशुल्क गणवेश की व्यवस्था, परिचय पत्र सदनवार बैज तथा निर्धन छात्र-छात्राओं हेतु निशुल्क स्वेटर वितरण की व्यवस्था की जा रही है। विद्यालय की स्टाफ द्वारा भी निरंतर शैक्षणिक एवं तकनीकी की कुशलताओं को उन्नत करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके साथ ही वोकेशनल शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय में समग्र शिक्षा के माध्यम से आईटी वोकेशनल विषय के रूप में संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही विद्यालय में एक नवीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण भी करवाया जा रहा है। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के पढ़ने के लिए पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध है जिसमें न केवल प्रतियोगी परीक्षाएं बल्कि कक्षा शिक्षण से संबंधित सहायक पुस्तक भी उपलब्ध हैं । करियर काउंसलिंग के अंतर्गत विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को विद्यालय में आमंत्रित कर कक्षा 12 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर चयन के संबंध में व्यापक जानकारी प्रदान की जा रही है।
विद्यालय विद्यालय द्वारा किए जा रहे विविध प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान(NIEPA) नई दिल्ली का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं तथा समस्त स्टाफ एवं विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की जाती है।
यह एक सामूहिक प्रयास है विद्यालय के प्रत्येक सदस्य का इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान है तथा ऐसी अपेक्षा है कि भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा, जिसके फल स्वरुप विद्यालय न केवल ब्लॉक स्तर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाएगा।
कॉन्फ्रेंस में समस्त भारतवर्ष की 29 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 61 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न परिस्थितियों में उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान NIEPA की वाइस चांसलर प्रोफेसर शशिकला वंजारी, NCSL की प्रभारी डॉ सांत्वना जी मिश्रा, डॉ चारुस्मिता मलिक, डॉ ज्ञानेश्वरी लॉन्गजाम, डॉ शब्दा अबसार, डॉ शिवकुमार कांडेकर, डॉ तृप्ति सिंह आदि ने भी विभिन्न सत्र में अपने विचार और अनुभव बताए।
विद्यालय परिवार द्वारा श्री विनोद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी लक्सर श्री आशुतोष भंडारी,
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के के गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी, श्रीमती झरना कमठान, महानिदेशक महोदय, सचिव श्री रविनाथ रामन तथा सीमैट(SIEMAT) उत्तराखंड के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया कि जिन्होंने समय पर हमें विविध गतिविधियों के संचालन हेतु पर्याप्त मार्गदर्शन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *