हरिद्वार 11 दिसम्बर, 2024 जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल विभाग उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वाधान में अण्डर-14 (14 वर्ष से कम आयु) एवं अण्डर-17 (17 वर्ष से कम आयु) वर्ग के बालक/बालिकाओं की दो दिवसीय जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन (बालक वर्ग) 16 दिसम्बर 2024 एवं (बालिका वर्ग) 17 दिसम्बर,2024 को नवोदय विद्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में प्रातः 9.00 बजे से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अण्डर-14 के खिलाड़ियों का जन्म दिनांक01.12.2010 के बाद एवं 01.12.2014 से पहले का हो।
अण्डर-17 के खिलाड़ियों का जन्म दिनांक01.12.2007 के बाद का एवं 30.11.2010 से पहले का हो। प्रतिभागी खिलाडियों की आयु की गणना 01.12.2024 से की जायेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड/बोनाफाइड लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क है।
प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगें अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार से सम्पर्क किया जा सकता है।
एथलेटिक्स इवेन्ट्स- अण्डर-14- 100मी0, 200मी0, 600 मी0, दौड तथा अण्डर-17-100मी0, 200मी0, 400 मी0, 800मी0, 1500 मी0 दौड तथा चक्का फेंक, गोला फेंक आयोजित किये जायेगे।ं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *