हरिद्वार -21/12/24 शनिवार को मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाहादराबाद के प्रांगण में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़, जिला विज्ञान समन्यवक के संयोजक डॉक्टर रविंद्र चौहान व स्कूल के संचालक दयानंद चौहान, प्रबंधक अमित चौहान ने दीप प्रज्वलित कर और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर शुभ आरंभ किया।
इस प्रदर्शनी के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रोग्राम कर बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना होता है। जिन बच्चों ने इंस्पायर के द्वारा अपने आइडिया भारत सरकार के वेबसाइट पर डालें थे, उन बच्चों मे से चिन्हित बच्चे को ₹10000 सरकार द्वारा प्रोत्साहित रूप में दिए। जिन बच्चों ने अपने आइडिया प्रोजेक्ट में डालें थे जिसको लेकर आज उनकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ताकि समाज के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
स्कूल के प्रबंधक अमित चौहान ने कहा कि पूरे जिले के स्कूल के बच्चों ने इस बाल प्रदर्शनी में भाग लिया आज के बच्चे बाल वैज्ञानिक हैं। जो वह सोचते हैं और देखते हैं उनको लेकर वह कुछ प्रोजेक्ट समाज हित के लिए बना डालते हैं।
विज्ञान समन्वयक के संयोजक डॉ रविंद्र चौहान ने कहा की जिले के 6 खण्डो के 134 बच्चो ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया, इन विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी हेतु ऑनलाइन पंजीकरण किया था, जो हमारे दैनिक जीवन की समस्या है उनको लेकर बच्चों ने अपनी अपनी सोच से प्रोजेक्ट बनाकर भेजें थे। चिन्हित बच्चों को ₹10000 की धनराशि सरकार द्वारा दी गई जो अपने खर्च व आने जाने पर कर सके
इस अवसर पर स्कूल के अभिभावक ,शिक्षा विभाग के कर्मचारी और दूर दराज के स्कूलों से आए हुए शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।