हरिद्वार
एसडीआईएमटी संस्थान द्वारा सावंन के मौके पर कावंड़ियों के लिए भण्डारे का आयोजन
हरिद्वार 29 जौलाई 2024। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान द्वारा सावन के दूसरे सोमवार को खीर एवं कैले का प्रसाद वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत शिक्षकों द्वारा कावड़ियों का स्वागत किया गया। संस्थान की निदेशक डॉ जयलक्ष्मी ने बताया कि सावंन मास मंे कावड़ियों को शिव का प्रतीक माना जाता है, कावंड़ियों की सेवा करना भगवान शिव की अराधना समान माना जाता है। इस अवसर पर संस्थान के पंकज चौधरी, अनुराग गुप्ता, अशोक गौतम, मितांशी विश्नोई, देवेन्द्र सिंह रावत, धरणी धर वाग्ले, हिमांशु सैनी, सुधांशु जगता, दीप्ति चौहान, ज्योति राजपूत, अभिलाषा चौहान, अमरेश यादव, मेहनी देवी, आदि उपस्थित रहें।