हरिद्वार 

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडाखेड़ा कला लक्सर में आयोजित करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रोफेसर राजेश चंद्र आई.आई.टी. रुड़की ने छात्र-छात्राओं को बताया की नियमित अध्ययन एवं कठोर परिश्रम से ही बेहतर करियर विकल्प का चुनाव संभव है!
इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ने की विभिन्न टिप्स दिए तथा साथ ही साथ यह जानकारी प्रदान की किस प्रकार हम अपनी इच्छा और रुचि के अनुसार करियर का चुनाव कर सकते हैं तथा अपने भविष्य को संभाल सकते हैं! स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर अपने विचार रखते हुए मुख्य वक्ता डॉ भीम सेमवाल, गुरुकुल फार्मेसी हरिद्वार ने बताया की स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है अतः हमें सर्वप्रथम अपने तन मन को स्वस्थ बनाना !
अपने व्याख्यान के दौरान प्रोफेसर राजेश चंद्र ने बताया की स्वयं को जानना, अपने मूल्यों को पहचाना और ज्ञान को समझो ना बहुत जरूरी है ! नियमित रूप से बोलना, पढ़ना, लिखना एवं चर्चा करना आपके ज्ञान में अभिवृद्धि करता है तथा हमें कभी भी संकोची प्रवृत्ति का नहीं रहना चाहिए और प्रश्न पूछने के लिए कदापि ना झिझके, इस प्रकार बेहतर भविष्य के लिए नियमित अध्ययन और कठोर परिश्रम नितांत आवश्यक है
प्रत्येक विद्यार्थी को अपने आप को किसी से कम नहीं चाहिए प्रश्न उत्तर सत्र के दौरान प्रोफेसर चंद्र ने सभी छात्र-छात्राओं की प्रश्नों का उत्तर दिया साथ ही साथ उन्हें जागरुक होकर स्वर्णिम भविष्य के लिए तैयारी करने के लिए प्रेरित किया उनका मानना है की ज्ञान की कोई सीमा नहीं है और निरंतर अभ्यास से ही हम ज्ञान अर्जन कर सकते हैं द्वितीय सत्र में डॉक्टर भीमराव सेमवाल ने बताया की स्वच्छता है जरूरी हेल्थ और हाइजीन मानव स्वास्थ्य के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं स्वच्छता में तीन प्रमुख आयाम है पहले स्वयं की स्वच्छता तत्पश्चात अपने आसपास की स्वच्छता तथा संपूर्ण क्षेत्र की स्वच्छता अतः हमें सभी आयामों पर नितांत ध्यान देने की आवश्यकता है तथा सरकार द्वारा इसे सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया जाना है उन्होंने बताया कि किस प्रकार अष्टांग योग के माध्यम से स्वस्थ रहा जाता है तथा हम अपने स्वर्णिम भविष्य को प्राप्त कर सकते हैं अतः हमें स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है! कार्यक्रम के नोडल डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया की पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में अनेक शिक्षाविद, गणमान्य नागरिकों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों आदि के द्वारा गाइडेंस एवं काउंसलिंग का कार्य किया जा रहा है ! इस क्रम में आज दो सत्र हुए
प्रथम सत्र में प्रोफेसर राजेश चंद्र जी ने बेहतर कॅरियर बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई तद्धु प्रांत द्वितीय सत्र में डॉ भीम दत्त सेमवाल ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने बताया कि विद्यालय में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करता है और उन्हें विद्यालय में आमंत्रित विभूतियां के जीवन से सीखने का प्रयास करना चाहिए! इस अवसर पर श्रीमती सुषमा, श्रीमती गीता रानी, श्रीमती लीना शर्मा, डॉ नीतू रस्तोगी, श्री संजीव कुमार, श्री हरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती रीता चौधरी एवं ब्रह्मपाल सिंह आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *