पंतनगर, 27 फरवरी 2025:* *नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर साइन्सेज़* द्वारा 17वें एग्रीकल्चर साइंस कॉन्ग्रेस का आयोजन जी.बी. पंत युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलॉजी में किया गया। कार्यक्रम के दौरान *धानुका एग्रीटेक लिमिटेड* के उस प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई, जिसके तहत पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्रों (KVKs) को सम्मानित किया जाएगा। नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर साइन्सेज़ के अध्यक्ष तथा सचिव, डीएआरई एवं डीजी, आईसीएआर डॉ हिमांशु पाठक के समर्थन से संचालित इस पहल का उद्देश्य कृषि विस्तार एवं इनोवेशन में उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करना है।
*उत्तराखण्ड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेन्ट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) और माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।*