हरिद्वार
एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस लगातार अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था संचालन में आने वाले व्यवधानों को दुरुस्त करने के लिए कसरत कर रही है।
आज सीओ ट्रैफिक सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी की अगुवाई में हरिद्वार बस अड्डे पर चलाए गए अभियान में पुलिस टीम ने बस अड़डे का पास मुख्य सड़क पर सवारी भरकर जाम लगा रही 06 बसों सहित कुल 11 वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान गलत तरीके से खड़े होने के कारण यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर रहे वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया गया।