दिनांक-04.02.2025 हरिद्वार
आज एचईसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जगजीतपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा ‘विश्व कैंसर दिवस‘ पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली मिस्सरपुर व कटारपुर गांवो में निकाली गयी. जिसमें छात्रों द्वारा बैनर व स्लोगन के माध्यम से कैंसर के कारण व उपायों पर लोगों को संदेश दिया गया। छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों को कैंसर के प्रति लोगो को जागरूक किया। छात्रों ने जुनियर हाई स्कूल, मिस्सरपुर में कैंसर के कारणों पर एक नाटिका का मंचन किया जिसमें जागृति, हिमानी, विशाखा, सुहेल व आरती ने भाग लिया। इस रैली में राहुल, नुपुर, दीपक , कृष्ण आदि नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस जागरूकता रैली में नर्सिंग विभाग से काजल राठौर, जाहन्वी, अवन्तिका व अशोक आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।