24/09/2024 हरिद्वार
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के सहयोग से, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय, गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पंडित लेखराम छात्रावास में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत स्वयंसेवकों और छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ छात्रावास परिसर से कुल 10 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक आज के समय का एक गंभीर पर्यावरणीय संकट है। इसका उपयोग प्लास्टिक की थैलियों, बोतलों, कपों, स्ट्रॉ आदि में होता है, जो आसानी से पर्यावरण को दूषित करते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वह अपने छात्रावास परिसर को स्वच्छ रखने में नियमित रूप से योगदान दें और सप्ताह में कम से कम 2 घंटे स्वच्छता कार्य में हिस्सा लें। इस अवसर पर कुलपति प्रो. हेमलता, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार और संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने इकाई को इस जागरूकता अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में NSS के प्रमुख स्वयंसेवक प्रभाकर झा, उत्कर्ष गुप्ता, दीपक बेरवाल, कुलवीर, पुष्पेश कुमार, तुषार ओझा, मधुर गहलोत, अश्वनी कुअंर गौतम और राघव सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।