Dehradun

आज दिनांक 07/04/2025 को उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं की अधिशासी अभियंता के पद पर वर्षों से लंबित पदोन्नति ना होने पर, अपने चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे दिन वर्क टू रूल के अनुसार कार्य किया व कार्यालय अवधि के उपरांत विभागीय मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ भी किए।

एसोसिएशन ने यह अवगत कराया कि एसोसिएशन हमेशा से ही वार्ता व शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का पक्षधर रहा है, परंतु यूपीसीएल प्रबंधन द्वारा माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं के हित में पारित स्पष्ट निर्णय को लागू ना किए जाने के कारण अभियंताओं को आंदोलन का विकल्प चुनना पड़ रहा है, जबकि यूपीसीएल प्रबंधन द्वारा वर्षों से वार्ताओं में माननीय न्यायालय के आदेश आने पर पदोन्नति हेतु आश्वस्त किया जा रहा था।

एसोसिएशन ने यह चेताया कि यदि यूपीसीएल प्रबंधन, सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं के हित में पारित स्पष्ट निर्णय को शीघ्र लागू नहीं करता है तो उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन एवं उनके सभी सदस्यों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

एसोसिएशन ने यह भी अवगत कराया कि अभियंताओं की पदोन्नति न होने के कारण 11/04/2025 को यूपीसीएल प्रांगण में एक दिवसीय धरना भी प्रस्तावित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *