हरिद्वार 
अत्यंत हर्ष का विषय है कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला लक्सर के प्रांगण में वार्षिकोत्सव, खेल दिवस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, लक्सर, विशिष्ट अतिथि डॉ योगेंद्र पाल सिंह, श्री नकली राम एवं श्री श्याम लाल जी, श्रीमती रमा देवी, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति, श्री पंकज सैनी अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ ग्राम प्रधान मुंडा खेड़ा कला ग्राम प्रधान खड़ंजा, श्रीमती ज्योति, प्रधानाचार्य कृषक इंटर कॉलेज, रायसी, श्रीमती उषा चौरसिया प्रधानाध्यापक राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडा खेड़ा कला तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदुपरांत उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से मां सरस्वती का वंदन किया। इसके पश्चात वार्षिकोत्सव के अवसर पर पधारे सभी गणमान्य अतिथियों विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य अतिथि महोदय का बैज अलंकरण कर स्वागत और सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत और सम्मान किया।
इसके उपरांत कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय के संस्था अध्यक्ष श्री विनोद कुमार ने बताया की विद्यालय अपनी स्थापना से ही निरंतर प्रगतिशील है तथा वर्ष 2021 में अटल उत्कृष्ट योजना तथा वर्ष 2024 में पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित हुआ है। समग्र शिक्षा द्वारा प्रदत निर्देशानुसार विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे न केवल विद्यालय के शैक्षिक वातावरण में बल्कि भौतिक संसाधनों में भी गुणात्मक सुधार हो रहा है ।
इसके पश्चात कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
तदुपरांत विद्यालय की छात्रा कुमारी पारुल वर्मा ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. संतोष कुमार चमोला ने बताया की विद्यालय में लंबे समय उपरांत इस प्रकार के सांस्कृतिक, अकादमिक एवं खेलकूद आधारित कार्यक्रम तथा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन हेतु छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर तैयारी की तथा उनमें एक नया उत्साह और जोश देखने को मिला।
तदुपरांत कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम विवरण अनुसार कक्षा 11 की छात्रा गिरीश सैनी ने विद्यालय के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किया तथा अवगत कराया की विद्यालय में अध्ययन करने पर उन्हें गौरव का अनुभव होता है। तत्पश्चात कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के रूप में शिव पार्वती का एक रोचक चित्रण प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत कक्षा 12 के आर्यन सैनी ने विद्यालय के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रकार अकादमिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का सिलसिला चलता रहा। अंत में रोहित और संदीप द्वारा एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर विभिन्न पाठ्य सहगामी गतिविधियों जैसे खेलकूद, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, चित्रकला, यूथ एवं इको क्लब आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवम वर्ष 2024 में अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर दिनांक 8 से 10 जनवरी 2025 को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशनल प्लैनिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (नीपा) नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार में प्रतिभाग करने वाले प्रतिनिधि प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार चमोला को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। विगत दिनों नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज की भी व्यवस्था की गई।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा विद्यालय में पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों तथा क्रियाकलापों का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की गई एवं भविष्य में इसे और ज्यादा बेहतर बनाने का सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी श्री संजीव कुमार, श्री ज्ञान प्रकाश शर्मा, श्री अनवारुल हुसैन, डा. संतोष कुमार चमोला, श्री हरेंद्र रावत, श्री ब्रह्मपाल सिंह, श्रीमती सुषमा, श्रीमती गीता, श्रीमती नीतू रस्तोगी, श्रीमती रीता आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया तथा श्री सुभाष चंद्र त्यागी, श्री तेजपाल सिंह, श्रीमती लीना शर्मा, श्री उमेश कंडवाल, श्री अनुज कुमार, श्री शाहज़ेब, श्री जावेद, श्री नौशाद, श्री महेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर श्री ज्ञान प्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि महोदय, अति विशिष्ट अतिथि महोदय एवं समाज के गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों अध्यक्ष एवं सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं सदस्य अभिभावक शिक्षक संघ एवं समस्त गणमान्य व्यक्तियों के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग हेतु हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *