देहरादून
उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड प्रबंधन को माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा अधिशासी अभियंता पद पर पदोन्नति विवाद में दिए गए अन्तिम निर्णय के अनुसार सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं की पदोन्नति किए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।
पत्र में यह भी लिखा गया कि निगम व राज्य हित को देखते हुए एवं राजस्व वसूली अभियान को दृष्टिगत रखते हुए उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन इस आदेश के क्रियान्वयन हेतु फिलहाल कोई आंदोलनामक कार्यवाही नहीं कर रहा है।
परंतु, यह स्पष्ट किया गया है कि यदि निगम प्रबंधन समयावधि के उपरांत भी पदोन्नति की कार्रवाई नहीं करता है या इस दौरान माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध कोई कार्यवाही करता है जो कि सीधी भर्ती के अभियंताओं के हितों के विरुद्ध हो, तो विरोध स्वरूप व अभियंताओं के हितों की रक्षा के हेतु उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन व उनके सदस्यों को राज्य व्यापी आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।