-आज एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में में ‘अंतराष्ट्रीय महिला दिवस‘ के उपलक्ष्य में छात्र/छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में संस्थान की शिक्षिकांओं एवं छात्र/छात्राओं ने बडे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
संस्थान में बीए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं क्रमशः वाणी, वंशिका, गौरी, कशिश, रूचि, पुकार, करण, शाश्वता, हमजा इत्यादि ने महिला दिवस पर एक शानदान नाटिका प्रस्तुत की। जिसमें देश की प्रतिभाशाली महिलाओं जैसे मैरिकाॅम, सुधा चन्द्रन, फरीदा, सावित्री बाई के जीवन को दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गौरी श्रीकंुज व श्रद्धा एवं बीलिब प्रथम वर्ष की वैष्णवी झाा ने महिला दिवस पर कविता सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने सभी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकाॅमनायें दी एवं बताया कि एचईसी संस्थान में 70 प्रतिशत महिलांए विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।
कार्यक्रम के आयोजन में डा0 मौसमी गोयल, प्रतीक्षा जैन, वर्णिका नागर, रितु मोदी, शिखा सूरी, दीपशिखा वोहरा, रश्मि, सारिका चैधरी, शिवानी उनियाल, जया उप्रेती, गाथा भाटी, गरीमा चूघ, सुनीति त्यागी, समीक्षा आदि शामिल रहे।