हरिद्वार– जिला प्रेस क्लब रजि. के अध्यक्ष राकेश वालिया ने जिला प्रशासन से कुट्टु के आटे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। राकेश वालिया ने कहा कि जिला अधिकारी के आदेशों के बावजूद शहर में चोरी छिपे कुट्टु के आटे की बिक्री हो रही है। जिला प्रशासन को खाद्य सुरक्षा विभाग को कुट्टु के आटे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी करने के निर्देश देने चाहिए। राकेश वालिया ने कहा कि जगजीतपुर क्षेत्र में हिमांशु वालिया, तुन्नी वालिया सहित कई लोग स्थानीय दुकानदार से खरीदे कुट्टु के आटे को खाकर बीमार हुए हैं। जिनका जिला चिकित्सालय व निजी चिकित्सालयों में उपचार कराया गया। कुट्टु का आटा खाकर सैकड़ों लोगों के बीमार होने और जिला प्रशासन के कुट्टु के आटे की बिक्री पर रोक लगाए जाने के बावजूद दुकानों पर कुट्टु का आटा बिकना चिंताजनक है। खाद्य सुरक्षा विभाग जिला अधिकारी के आदेशों का पालन कराने मंें नाकाम सिद्ध हो रहा है। इससे खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही भी उजागर हो रही है। राकेश वालिया ने कहा कि नवरात्रों में व्रत रख रहे भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।