हरिद्वार/ अधिशासी अभियंता लधु सिचाईं खण्ड श्री राजीव रंजन ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान कार्यक्रम (PM-KUSUM) योजना के अन्तर्गत जनपद के लघु सीमान्त कृषकों के डीजल चलित पम्पसेट (5-00 Hp ls 7-5 Hp) तक के सोलर पम्पसेट में परिवर्तित किये जाने हैं, जिसमें योजना लागत का 80% अनुदान भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा तथा 20% कृषक अशं कृषकों द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य में लघु सिंचाई विभाग को नोडल विभाग अधिकृत किया गया है। इस योजना का लाभ पाने हेतु इच्छुक कृषक अपना आवेदन पत्र, सादे कागज पर, आवश्यक प्रपत्रों सहित लघु सिंचाई विभाग के रूड़की एवं हरिद्वार स्थित कार्यालय तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में कर सकते है।
इसके अतिरिक्त योजना में कृषि विभाग/ उद्यान विभाग/ सहकारिता विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। योजना का लाभ पाने हेतु कृषक द्वारा 20% कृषक अशं का ड्राफ्ट/चेक “CE HOD MI KUSUM” DEHRADUN के नाम पर कार्यालय में जमा कराया जाना आवश्यक है। योजना के सम्बन्ध में अन्य जानकारी विकास खण्ड भगवानपुर/रूड़की/नारसन के कृषक मो0 नम्बर-9412988882, 9897036238, 7351604474 पर तथा विकास खण्ड बहादराबाद/लक्सर/खानपुर के कृषक मो०नं0-9997110479, 9458329760, 9068839750 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि योजना के लाभ हेतु 20% कृषक अंश धनराशि की मांग किसी भी बाहरी व्यक्ति द्वारा आनलाईन/ नकद धनराशि या अन्य माध्यम से की जाती है और कृषक द्वारा बिना पुष्टि किये धनराशि किसी शासकीय खाते के अतिरिक्त जमा की जाती है, तो किसी प्रकार की धोखाधडी के लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।