दिनांकः 26 जनवरी, 2025 देहरादून 

आज दिनांक 26 जनवरी, 2025 को विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह ऊर्जा भवन के प्रांगण में 76वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्ष एवं उत्साह पूर्वक बनाया गया। प्रबन्ध निदेशक  द्वारा अपने सम्बोधन में समस्त यूपीसीएल परिवार को आजाद एवं सक्षम भारत के 76वें गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर शुभकामनायें प्रेशित की गई तथा ऊर्जा विभाग का योगदान उज्जवल भारत के भविश्य को आकार देने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी भूमिका पर गर्व करने तथा ईमानदारी, उत्कृश्टता व सेवा के सिद्धांतों को बनाये रखने का प्रयास करने हेतु सम्बोधित किया। इसके अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक  द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में तैनात एवं ऊर्जा भवन मुख्यालय में तैनात कार्मिकों में से उत्कृश्ट सेवा के लिये चयनित विभिन्न श्रेणी के कार्मिकों को भी पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा इस सुअवसर पर यूपीसीएल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मिश्ठान वितरण भी किया गया। इस विषेश अवसर पर प्रबन्ध निदेषक द्वारा यूपीसीएल की कुछ विषेश महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला जिनका विवरण निम्नवत् हैः-
1. ए0टी0एण्डसी0 हानियाँ 14ण्64ः (2023-24) के स्तर पर लाया गया जोकि राश्ट्रीय स्तर से बेहतर है।
2. पी0एम0 सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत वर्तमान तक लगभग 49 मेगावाट क्षमता के कुल 13779 सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित।
3. पी0एम0 सूर्य घर योजना में डछत्म्ए भारत सरकार द्वारा रू0 9.47 करोड़ प्दबमदजपअम से पुरस्कृत।
4. पी0एम0-जनमन-योजना के अन्तर्गत ग्रिड आधारित कुल 669 च्टज्ळ घरांे का ससमय विद्युतीकरण।
5. भारत नेट परियोजना के अन्तर्गत 697 पंचायत घरों में षत्प्रतिषत विद्युत कनैक्टिविटी की है।
6. माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने जन्म दिवस के सुअवसर पर राज्य के गरीब विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल में राहत की घोशणा के अनुपालन में यूपीसीएल द्वारा दिसम्बर माह तक रू0 23.98 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की गई है।
7. पीक आवर्स में उत्तर प्रदेष राज्य के साथ पावर बैंकिंग कर लगभग रू0 15 करोड़ की बचत अनुमानित।
8. पावर बैंकिंग के माध्यम से सस्ती बिजली प्राप्त करके रू0 50 करोड़ से अधिक की बचत।
9. पावर पर्चेज बिलों का ससमय भुगतान कर विगत 03 वर्शांे मंे कुल रू0 131 करोड़ की छूट।
10. राज्य के 90 नग उपसंस्थानों में अत्याधुनिक ।क्त्ै सिस्टम की स्थापना की जा रही है।
11. लो वोल्टेज एवं खराब पावर फेक्टर की समस्या के समाधान हेतु उपसंस्थानों पर कैपेसिटर बैंक ;ब्ंचंबपजवत ठंदाद्ध की स्थापना की जा रही है।
12. वर्तमान में प्रदेष भर में 268 उपसंस्थानों की मॉनिटरिंग त्ज्.क्।ै प्रणाली के माध्यम से की जा रही है।
13. आर0डी0एस0एस0 योजना के अंतर्गत 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है।
14. ।क्ठ वित्त पोशित योजना के अन्तर्गत देहरादून षहर के मुख्य मार्गों की उपरिगामी लाईनों को भूमिगत किया जा रहा है।
तत्पष्चात् प्रबन्ध निदेशक द्वारा यूपीसीएल परिवार के सभी सदस्यांे को उनकी मेहनत और समर्पण के लिये धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को मिलकर एक नवीनीकृत ऊर्जा और उददेष्य के साथ आगे बढनें हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक  एवं अन्य निदेशक़ (परियोजना) अजय कुमार अग्रवाल, निदेशक (परिचालन)  एम0आर0 आर्य, निदेशक (वित्त)  कमल शर्मा, अधिशासी निदेशक (मा0सं0)  राषीद जिलानी मलिक एवं मुख्यालय में तैनात मुख्य अभियन्ता/अधीक्षण अभियन्ताओं की उपस्थिति में मुख्यालय परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए अपना सहयोग प्रदान किया गया।
अन्त में कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्मिक अधिकारी श्री प्रणय कपरवाण द्वारा सभी आमंत्रित अतिथि एवं उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *