हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य श्री रामनाथ कोविन्द के आगामी 27 मार्च,2022 को दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवाकुंज हरिद्वार के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, डीआईजी रेलवे सुश्री पी0 रेणुका ने शनिवार को बीएचईएल हेलीपैड से लेकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवाकुंज, चण्डीघाट तक तत्पश्चात पुनः दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवाकुंज से लेकर बीएचईएल हेलीपैड तक का वीवीआईपी के क्षण-प्रतिक्षण कार्यक्रमानुसार पूर्वाभ्यास तथा सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।


सर्वप्रथम जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, डीआईजी रेलवे सुश्री पी0 रेणुका बीएचईएल स्थित हेलीपैड पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया तत्पश्चात बीएचईएल स्थित हेलीपैड से वीवीआईपी के क्षण-प्रतिक्षण कार्यक्रमानुसार पूर्वाभ्यास के लिये फ्लीट रवाना होते हुये चण्डीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन सेवाकुंज, महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पहुंची,जहां कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद पुनः फ्लीट बीएचईएल स्थित हैलीपैड पहुंची, जहां पहुंचने पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये।
इससे पूर्व महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के जनपद हरिद्वार में भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों की ब्रीफ्रिंग का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कोविड-19 की गाइड लाइन का जिक्र करते हुये बताया कि कोविड-19 की जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी को मास्क पहनना आदि नियमों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है, उसके सम्बन्ध में उन्हें जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उनका पालन कड़ाई से कराना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने पार्किंग व्यवस्था, जिन-जिन की ड्यूटी लगी है, उन्हें पहले से ही पूर्वाभ्यास करना, सुरक्षा व्यवस्था, फ्लीट की व्यवस्थायें, रूट प्लान, कहां-कहां व्यू कटर लगने हैं, कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये पण्डाल की व्यवस्थायें आदि के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये।
इन अवसरों पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम भगवानपुर श्री बृजेश कुमार तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्रीमती संगीता कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी श्री गोपाल राम बिनवाल, परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, एएसडीएम श्री विजयनाथ शुक्ल, एसपी यातायात श्री मनोज कत्याल,एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार, एस0पी0 देहात श्री प्रमेन्द्र डोभाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 खगेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी श्री के0के0 अग्रवाल, एसीएमओ डॉ0 एच0डी0 शाक्य, फूड सिक्योरिटी अधिकारी श्री राजेन्द्र पाल सहित पुलिस तथा प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *