हरिद्वार -आज दिनांक 15.03.2022 को डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी महोदय हरिद्वार के द्वारा पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक/आंकिक शाखा का निरीक्षण करते हुये अभिलेखो को गहनता से चैक किया गया तथा पत्रावलियो में जो कमियाॅ पायी गयी है उन्हे तत्काल पूर्ण करने हेतु सम्मिलित लिपिको को निर्देेशित किया गया।
साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि पुलिस कार्यालय मे नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित समय एंव निर्धारित वर्दी धारण करेगे, तथा कार्यालय समय पर समस्त कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहते हुये राजकार्य सम्पादित करेगे, किसी भी शाखा में अनुशासनहीनता एंव अन्य कार्यो में लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित शाखा प्रभारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
प्रधान लिपिक को निर्देशित किया गया कि शाखा में निरीक्षण के दौरान जो पत्रावली पूर्ण नहीं पायी गयी उन्हे तत्काल निस्तारण हेतु प्रस्तुत की जाये साथ ही सीवीआर/पीवीआर रजिस्ट्ररो को चैक करते हुये निर्देशित किया गया कि सीवीआर/पीवीआर एंव अन्य पत्रावली को निर्धारित समय के अन्दर बाद सत्यापन वापस किये जाये साथ ही क्षेत्राधिकारी कार्यालय को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर प्रधान लिपिक शाखा का भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुये सीवीआर/पीवीआर एंव अन्य रजिस्टर/ पत्रावलियो को चैक करते हुए आवश्यक कार्यवाही करे।
क्षेत्राधिकारी कार्यालय/प्रधान लिपिक को निर्देशित किया गया कि शाखा में किसी भी स्तर पर कोई भी पत्रावली लम्बित न रहे किसी कर्मचारी द्वारा कार्यालय में लापरवाही की जाती है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
आंकिक को निर्देशित किया गया कि वह प्रतिदिन आय-व्यय का गोस्वारा बनाये जिससे की सरकारी धनराशि का किसी भी प्रकार से दुरुप्रयोग न हो पाये सभी कर्मचारियों की जीपीएफ फाईलें प्रतिमाह के अन्त मेंअध्यावधिक करें तथा प्रत्येक कर्मचारी को उसकी जीपीएफ पत्रावली वर्ष के अन्त अवलोकित कराते हुए सत्यापित अवश्य करायी जाये। क्षेत्राधिकारी आंकिक को निर्देशित किया कि वह प्रतिमाह आंकिक शाखा का भोैतिक रुप से कार्यों का निरीक्षण / सत्यापन करते हुए शाखा में नियुक्त कर्मगणो के कार्यो को चैक करते हुए उनको ब्रीफ करते रहें। साथ ही शाखाओं में नियुक्त प्रत्येक कर्मियों का कार्य वितरण सूची अध्यावधिक करते हुए जिम्मेदारी निर्धारित की जाये जिससे की सभी कर्मचारी अपना- अपना कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करते रहेंगे।
निरीक्षण के दौरान विपिन कुमार अपर पुलिस अधीक्षक संचार/कार्यालय, हेमेंद्र नेगी क्षेत्राधिकारी सदर, जितेंद्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक लाइन एंव अन्य शाखा प्रभारी मौजूद रहे।