दिनांक 30.03..2025 हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के एनएसएस युनिट के विद्यादेवी मेमोरियल इण्टर कॉलेज, ग्राम कटारपुर में चल रहे 7 दिवसीय विशिष्ट शिविर का आज समापन हो गया। समापन के अवसर पर एनएसएस जिला समन्वयक डा0 एस.पी. सिंह उपस्थित थे। डा0 सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वंयसेवी का प्रथम कर्तव्य है समाज में सेवा और अन्य लोगों को भी समाज सेवा के लिये प्रेरित करना है। स्वंयसेवियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड नाटिका की प्रस्तुति दी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने कहा कि यह शिविर 24 मार्च से आज 30 मार्च तक आयोजित किया गया जिसमें स्वंयसेवियों ने स्वच्छता अभियान, जगजागरूकता रैली, रक्तदान शिविर में भाग लिया। संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी राष्ट्र्ीय सेवा योजना विशिष्ट शिविर के सफल आयोजन के लिये स्वंयसेवियों और शिक्षकों को शुभकॉमनाएं दी।
आज के आयोजन में स्वंयसेवियों के साथ मिनाक्षी सिंघल, अशोक कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।