हरिद्वार– जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसील लक्सर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस मंे आज कुल 63 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से सात का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों/अधिकारियों को समयबद्ध-दो दिन, तीन दिन, एक सप्ताह, दस दिन, पन्द्रह दिन, प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार, निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने भी पुलिस से सम्बन्धित कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
श्री अशोक कुमार कौशिक एडवोकेट श्री मनमोहन शर्मा एवं श्री अरूण कुमार शर्मा ग्राम-प्रहलादपुर ने पानी की निकासी के सम्बंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा या अन्य मद से इसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
श्री शोभाराम ने पेंशन न मिलने का मामला जिलाधिकारी के सामने रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि आज ही सत्यापन का फार्म भरकर इसका निस्तारण करें।
श्री अंकित निवासी तहसील लक्सर ने डीलर द्वारा राशन के अनाज की गड़बड़ी करने का मामला रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री किरपाल सिंह, निवासी नेत्रवाला सैदाबाद- चकरोड़ को छुडवाये जाने तथा मेड़बन्दी कराये जाने हेतु अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर इस सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
श्री कृपाल सिंह पुत्र कुंदन सिंह, निवासी नेत्रवाला सैदाबाद- तथा श्री सतपाल माहेश्वरी गांव, देवेन्द्र कुमार ने भूमि की पैमाईश के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। इस पर जिलाधकारी ने सात दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में श्री पंकज कुमार एडवोकेट तहसील लक्सर ने हिस्सा प्रमाण पत्र जारी करने, श्री लाखन सिंह पुत्र मदन सिंह, गाॅव महराजपुर कला ने डेरी त्रृण में छूट प्रदान किए जाने, श्री हर्ष वर्धन आदि निवासी मिर्जापुर सादात- ग्राम पंचायत मिर्जापुर सादात ने क्षेत्र में विकास कार्य पूर्ण कराये जाने, श्री सुरेन्द्र कुमार नामदेव द्वारा उत्तरजीवी प्रमाण पत्र जारी करने, श्री ताराचंद पुत्र कृपा राम निवासी मिर्जापुर सादात- रास्ते में कूडा हटवाने, श्री मैनपाल सिंह पुत्र रोड़ा सिंह ग्राम मजरी तहसील खानपुर- टूटी हुई चकरोड़ ठीक कराये जाने, श्री तेज सिंह पुत्र राम पाल सिंह ग्राम धर्मपुर- पैमाइश कराये जाने, श्रीमती रेखा पत्नी श्रृषिपाल ग्राम खाडंजा, कुतुबपुर- राशन कार्ड पर सामान दिलाये जाने, श्री सोनू पुत्र सुभाष निवासी शिवपुर- अवैध कब्जा हटाये जाने, श्री मानसिंह पुत्र मामराज, अकोड़ा कला लक्सर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत शेष धनराशि दिलाये जाने, के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से निवेदन किया, जिन पर जिलाधिकारी ने समयबद्ध ढंग से दिये गये निर्देशों के अनुसार सभी आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एस0डी0एम0 लक्सर श्री वैभव गुप्ता, कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, महानिदेशक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी श्री के0के0 अग्रवाल, सहायक निदेशक बचत श्री एस0एस0 पाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *