हरिद्वार समाचार– शासनादेश संख्या 786/21-XIX-2/38 खाद्य/2020 दिनांक 23.09.2021 के प्रस्तर संख्या 3(5) मंे उल्लिखित व्यवस्थानुसार कृषक हित में दिनांक 19 एवं 20 अक्टूबर को राजकीय अवकाश के दिन जनपद हरिद्वार अन्तर्गत समस्त धान क्रय केन्द्र संचालित किये जाएंगे तथा समस्त राईस मिल खुले रहेंगे।
शासनादेश के अनुसार समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारी जनपद हरिद्वार, उक्त दिवस पर धान का क्रय करना सुनिश्चित करेंगे। यदि उक्त दिवसों पर किसी भी क्रय केन्द्र का बन्द होना संज्ञान में आता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध तद्नुसार अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी