हरिद्वार समाचार– केंन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनार्न्तगत (PMMSY) राष्ट्रीय मात्स्यिकी बोर्ड (NFDB) के रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत मत्स्य विभाग हरिद्वार की सहकारी मत्स्य जीवी समितियों की उपस्थिति में विकास खण्ड लक्सर के ग्राम भोगपुर में गंगा नदी में मात्स्यिकी संवर्धन एंव प्रबंधन हेतु भारतीय मेजर कार्प मत्स्य बीज संचित किया गया एंव जनमानस को गंगा नदी एवं जल राशियों में विद्यमान मत्स्य सम्पदा के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु एक दिवसीय गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
गोष्ठी में अध्यक्ष जिला स्तरीय सहकारी फेडरेशन श्री नेपाल सिंह कश्यप द्वारा नदियों में मत्स्यकी संरक्षण पर जोर दिया गया। उपनिदेशक मत्स्य श्री अनिल कुमार द्वारा मत्स्य पालकों एवं सहकारी समितियों के सदस्यों को विभागीय योजनाओं से अवगत कराते हुए जनपद में विद्यमान जल राशियों में मात्स्यकि संरक्षण एवं संवर्द्धन की अपील की। उन्हांेने भरोसा दिलाया कि जनपद के मत्स्य पालको की समस्या का तत्परता से निवारण किया जायेगा।
कार्यक्रम में अध्यक्ष राष्ट्रीय कश्यप निषाद संगठन श्री राजबीर कश्यप, अध्यक्ष अकोढ़ा खुर्द मत्स्य जीवी सहकारी समिति लक्सर श्री आशीष कश्यप, मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्री विशन पाल, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक श्री अमित पैन्यूली, ऋषिपाल कश्यप, शिवम् कश्यप, वि0ख0 लक्सर के सहकारी मत्स्यजीवी समिति के सदस्य एवं लक्सर के समस्त मत्स्य पालक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक/क्षेत्रीय प्रभारी लक्सर श्री जयप्रकाश द्वारा किया गया।