हरिद्वार समाचार– खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आयोजित, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत, ’’अन्नोत्सव’’ कार्यक्रम मनाने का शुभारम्भ, मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे प्रदेश में एक साथ देहरादून से वर्चुअल माध्यम से किया गया।
जनपद हरिद्वार में ’’अन्नोत्सव’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, मेयर सुश्री अनीता शर्मा, जिला महामंत्री भाजपा श्री विकास तिवारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके अतिरिक्त जनपद के 15 अन्य स्थानों पर भी ’’अन्नोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुये लाभार्थियों से अन्नोत्सव के तहत बंटने वाले मुफ्त राशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हरिद्वार की लाभार्थी श्रीमती लीलावती से पूछा कि आपके पास कौन सा राशन कार्ड है। इस पर श्रीमती लीलावती ने कहा कि मेरे पास गुलाबी राशन कार्ड है। मा0 मुख्यमंत्री ने पूछा कि हर महीने राशन मिलता है। श्रीमती लीलावती ने कहा कि हां- फ्री वाला 25 किलो मिलता है, पांच यूनिट का राशन कार्ड है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई दिक्कत तो नहीं है। कितने बच्चे हैं। इस पर श्रीमती लीलावती ने बताया कि तीन बच्चे हैं। मुख्यमंत्री ने पूछा कि बच्चे क्या कर रहे हैं। श्रीमती लीलावती ने बताया कि 12वीं तक बच्चे पढ़े हैं। इस पर मा0 मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि रोजगार दिलाने के सम्बन्ध में विचार कर लें।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने ’’अन्नोत्सव’’ के सम्बन्ध में बताते हुये कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य में ’’अन्नोत्सव’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। यह योजना लॉक डाउन के समय गत वर्ष माह अप्रैल से नवम्बर तक, मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लागू की गयी थी, जिसके अंतर्गत 5 किग्रा प्रति यूनिट की दर से खाद्यान्न वितरण किया गया। द्वितीय लहर मंें भी यही व्यवस्था लागू की गयी, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। इसके अन्तर्गत गत वर्ष 45 हजार मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया गया था। इस वर्ष योजना के अंतर्गत अभी तक साढ़े सत्ताईस हजार मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। नवम्बर माह तक पिछले वर्ष के बराबर खाद्यान्न वितरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित ’’अन्नोत्सव’’ मनाने के कार्यक्रम को ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, पार्षद श्री आनन्द नेगी, चेयरमैन शिवालिक नगर पालिका श्री राजीव शर्मा ने सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
जिला पूर्ति अधिकारी श्री के0के0 अग्रवाल ने जन-कल्याण के लिये खाद्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
’’अन्नोत्सव’’ समारोह में जिलाधिकारी, ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, पार्षद श्री आनन्द नेगी, चेयरमैन शिवालिक नगर पालिका श्री राजीव शर्मा आदि ने प्रतीकात्मक रूप से श्रीमती मंजू, श्रीमती सपना कौर, श्रीमती रेखा, श्रीमती दयावती, श्रीमती ममता, श्रीमती अल्पना, श्रीमती लीलावती, श्रीमती सुषमा, श्रीमती मोनिका, श्रीमती ममता, श्रीमती पूनम, श्रीमती अफसाना, श्रीमती सुषमा, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती शिव कुमारी, श्रीमती सुमन, श्रीमती संगीता, श्रीमती बेबी, श्रीमती परमजीत, श्रीमती पन्ना देवी को खाद्यान्न के थैलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सभी का पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, ज्वालापुर की शिक्षक व छात्राओं ने स्वागत गीत-स्वागतम… हम करें आपका अभिनन्दन…… प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये स्वागत गीत की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनके उत्साहवर्द्धन हेतु उन्हें ईनाम भी दिये।
कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से श्री बंशीधर भगत, मा0 मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, श्री गणेश जोशी मा0 मंत्री सैनिक कल्याण औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग आदि जुड़े थे।
इस मौके पर मेयर श्रीमती अनीता शर्मा, अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल सहित पदाधिकारीगण, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।