हरिद्वार समाचार– जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कैम्प कार्यालय में कस्सावान नाले के समीप लालपुल से जटवाड़ा पुल ज्वालापुर के मध्य क्षतिग्रस्त गंग नहर पटरी के सम्बन्ध में एक बैठक ली।
बैठक में श्री आर0के0 जैन, परियोजना प्रबन्धक, जल निगम ने बताया कि यह सम्पत्ति उ0प्र0 सिंचाई विभाग की है तथा इसके पहले भी जल निगम, उत्तराखण्ड परियोजना विकास निगम लि0 के माध्यम से दो बार गंग नहर पटरी की मरम्मत का कार्य करा चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जल निगम, कस्सावान नाले के समीप लालपुल से जटवाड़ा पुल ज्वालापुर के मध्य क्षतिग्रस्त गंग नहर पटरी की मरम्मत, पुनः उत्तराखण्ड परियोजना विकास निगम लि0, के माध्यम से बजट की व्यवस्था करते हुये, मरम्मत का कार्य करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यह कार्य जल्दी से जल्दी करवाया जाये।
जिलाधिकारी ने उ0प्र0 सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि इस बार यह मरम्म्त का कार्य करा दिया जायेगा, लेकिन भविष्य में जो भी मरम्मत से सम्बन्धित गंग नहर पटरी पर कार्य होंगे, उसे उ0प्र0 सिंचाई विभाग करायेगा।
इस अवसर पर श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी, श्री नलिन वर्द्धन, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग, उ0प्र0, श्री विवेक प्रताप सिंह, मैनेजर, उत्तराखण्ड परियोजना विकास निगम लि0, सुश्री मीरा कन्तुरा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।