हरिद्वार समाचार– उत्तराखण्ड की भीषण आपदा दिनांक 07 फरवरी,2021 में लापता व्यक्तियों हेतु मृत्यु की पंजीकरण प्रक्रिया के सम्बन्ध में सुश्री अपूर्वा पाण्डे, अभिहित अधिकारी/ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट, रूड़की, जनपद हरिद्वार ने अवगत कराया है कि श्री बिरम सिंह पुत्र श्री सुक्कड़ निवासी ग्राम सोहलपुर गाडा तहसील रूड़की जिला हरिद्वार द्वारा अपने पुत्र श्री अंजेश कुमार पुत्र श्री बिरम सिंह निवासी ग्राम सोहलपुर गाडा के दिनांक 07-02-2021 को जनपद चमोली के तपोवन जोशीमठ में हुयी आपदा में लापता होने का दावा प्रस्तुत किया गया है।
अभिहित अधिकारी/ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट, रूड़की, जनपद हरिद्वार ने अपेक्षा की है कि शासनादेश संख्या-259/ XXVIII -01/01(12)2021 दिनांक 21 फरवरी,2021 के प्रस्तर-5 के उपबन्ध 6 एवं 7 के अनुसार लापता श्री अंजेश कुमार पुत्र श्री बिरम सिंह निवासी ग्राम सोहलपुर गाडा तहसील रूड़की जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड के सम्बन्ध में जिस किसी व्यक्ति को कोई भी जानकारी हो तो तीस दिन से पूर्व कार्यालय उप जिलाधिकारी/अभिहित अधिकारी रूड़की में लिखित/मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।