हरिद्वार समाचार-अविरल, अपराजिता, अर्पण, अस्तित्व,, आदिशक्ति गुरुप) स्वयं सहायता समूहों के द्वारा,तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से, रोटी बैंक के माध्यम से,, हर घर से 2 -2 रोटी लेकर,, जरूरत मंदो तथा तथा भूख से पीड़ित लोगों तक पहुँचाने का कार्य विगत 2 माह से किया जा रहा है.5 जी की महिलाओं के द्वारा,, यह पुण्य कार्य निरन्तर उत्साह पूर्वक किया जा रहा है.