हरिद्वार समाचार–
उपवा (UPWWA) उत्तराखंड की अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक के दिशा-निर्देशन में हरिद्वार की अध्यक्षा श्रीमती सुधा सेंथिल व नोडल अधिकारी डॉ विशाखा अशोक भदाणे (सीओ लाइन) द्वारा पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों के लिए एक नशा विरोधी ऑनलाईन पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस मॉर्डन स्कूल रोशनाबाद हरिद्वार के कक्षा 7 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया व नशे के दुष्परिणामों व इससे दूर रहने के सम्बन्ध में पोस्टर व स्लोगन बनाए। परीक्षा हेतु 2 घंटे की अवधि निर्धारित की गयी थी।
इस प्रतियोगिता में महिमा बामल कक्षा 10 प्रथम स्थान, सोनम चौरसिया कक्षा 10 द्वितीय स्थान एवं सूरज मतुरा तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अतिरिक्त खुशी जीना, रिम्मी पांडेय, ऋषभ जोशी, देवयानी ठाकुर, हिमांशी नगरकोटी व मीनाक्षी पुनेठा द्वारा बनाए गए पोस्टर भी अत्यंत सराहनीय रहे