देहरादून समाचार- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास उत्तराखण्ड डाॅ0 धन सिंह रावत द्वारा जिला कार्यालय कलेक्टेªट सभागार में आपदा प्रबन्धन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मान्य मंत्री ने जनपद आपदा प्रबन्धन, सिंचाई,, लोक निर्माण विभाग, खाद्यआपूर्ति, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य, नगर निगम, नगर पालिका, पुलिस, एसडीआरएफ, इत्यादि आपदा प्रबन्धन से सीधे जुड़े विभागों के अधिकारियों से आगामी समय में आने वाले मानसूनी सीजन के मद्देनजर की गई तैयारियों, प्रशिक्षण, संसाधन, उपलब्धता और उनकी विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में नजदीकी तैनाती इत्यादि की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी विभागों को पूरी मानसून अवधि के लिए तैयार रहने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बहुतायत होती हैं, जिससे कई बार खेत-खलिहान से लेकर पशुधन तथा मानवीय हानि भी होती रहती है तथा कालसी से साहिया, चकराता, त्यूनी, लाखामण्डल, हाजा-दसोउ, क्वानू-मिनस तथा मसूरी वाले रूट पर भूस्खलन के चलते यातायात भी लगातार बाधित होता रहता है, जिससे एक ओर लोगों को अपने जरूरी सामान की किल्लत होती है तथा बागवानी करने वाले काश्तकारों की फसल मण्डी तक समय पर ना पंहुचने से खराब भी हो जाती है, इसको देखते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि कालसी से लेकर साहिया, चकराता, त्यूनी, क्वानू, हाजा-दसऊ, लाखामण्डल, नागथात और मसूरी वाले पहाड़ी रूटों पर पहले से ही मुख्य-मुख्य स्थानों पर जे.सी.बी मयचालक तैनात कर दें, जिससे यदि यातायात बाधित होता है तो उसको तत्काल खोला जा सके।
मा0 मंत्री ने कहा कि इसी तरह सिंचाई विभाग और पेयजल निगम भी बरसात से पूर्व भूस्खलन की रोकथाम हेतु जो सुरक्षात्मक कार्य किए जाने हैं तत्काल करें तथा मानसून अवधि में भी अलर्ट मोड पर आवश्यकतानुसार कार्य करें। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को पर्वतीय क्षेत्रों में यातायात बाधित होने के मद्देनजर स्थानीय गोदामों में 3 माह की अग्रिम रसद पंहुचा देने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में खाद्य सामग्री को लेकर किसी भी तरह की किल्लत ना होने पाए।
मा0 मंत्री ने कालसी, चकराता, त्यूनी तथा मसूरी के उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षत्रों में आपदा कन्ट्रोलरूम को पर्यापत उपकरणों के साथ 24 घण्टे के लिए तैयार रखने तथा इसमें लोक निर्माण विभाग, एसडीआरएफ, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य, पेयजल निगम इत्यादि कार्मिकों की 24 घण्टे के लिए तैनाती करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके। इसी तरह मा0 मंत्री ने मैदानी क्षेत्रों के सम्बन्ध में कहा कि मैदानी क्षेत्रों में मानसून में जलभराव व बाढ की समस्या सर्वाधिक रहती है। इसके लिए उन्होंने नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश के साथ ही जनपद की समस्त नगरपालिकाओं को निर्देशित किया कि शहरों की नालियों, नालों और सड़क किनारे व्यापक साफ-सफाई की जाय ताकि बरसात में पानी की सुगम निकासी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सिंचाई विभाग को जनपद की ऐसी नदियों में जिसके आसपास बाढ की संभावना बनी रहती है तत्काल पानी का चैनलाईजेशन करने और नदियों से मलवा हटाने को कहा। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में सभी उप जिलाधिकारी बाढ चैकियों को एक्टिव कर दें तथा आपदा प्रबन्धन में लगे सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मा0 मंत्री ने अपर जिलाधिकारी वि/रा को शहर में गिरासू भवनों का सर्वे करते हुए उनको खाली करवाने तथा वहां की आबादी को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करवाने को निर्देशित किया। नगर निगम और नगर पालिका परिषदों को बरसात के दौरान नियमित कूड़ा उठाने, डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बिमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार रूके हुए पानी को हटाने, फाॅगिंग करने तथा सार्वजनिक पेयजल टंकी की बरसात से पहले सफाई करते हएु उसमें ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि का छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आपदा प्रबन्धन को आपदा से निपटने के लिए सभी प्रकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि करने, मौसम तथा आपात स्थिति में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान हेतु सैटअप स्थापित करने तथा विभिन्न क्षेत्रों से दैनिक रिपोर्ट प्राप्त करते हुए उनकी तात्कालिक किसी भी जरूरत की पूर्ति करने के निर्देश दिए।
मा0 मंत्री ने कहा कि प्रत्येक गांव में भी ग्राम प्रहरी की तरह एक आपदा प्रहरी का पद होना चाहिए जो लोगों को आपदा से पूर्व और आपदा के समय सचेत कर सके तथा विभिन्न विभागों से स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित करने में मददगार हो सके। उन्होंने जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध में होमवर्क करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में आपात स्थिति में पटवारी को अपने क्षेत्र में आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था के लिए भी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय करने को कहा। साथ ही मंत्री ने सभी विभागांे से बजट की आवश्यकता होने पर प्रस्ताव निर्गत करने को कहा।
जिलाधिकारी देहरादून डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने माननीय मंत्री को अवगत कराया कि आगामी मानसून सीजन में पर्वतीय तथा मैदानी दोनों क्षेत्रों की प्रकृति के अनुरूप तैयार रहने के लिए उनके द्वारा सभी विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं तथा विभिन्न विभागों को आपदा से सम्बन्धित किसी छोटे-बडे़ सुरक्षात्मक कार्यों को शीघ्रता से सम्पन्न करने हेतु आवश्यक्तानुसार टैण्डर जारी करने तथा मानसून से पूर्व सभी सुरक्षात्मक कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं साथ ही कहा कि आज मा0 मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप अग्रिम तैयारी की जाएगी और सभी विभाग मानसून के दौरान अलर्ट मोड पर कार्य करेंगे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा गिरीश चन्द्र गुणवंत तथा जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ दीपशिखा रावत द्वारा मा0 मंत्री को प्रजेन्टेशन के माध्यम से विगत वर्षों में जनपद में मानसूनी सीजन में घटी घटनाओं, जनहानि, पशुधन हानि, सार्वजनिक तथा व्यक्तिगत सम्पत्ति हानि तथा उसकी रोकथाम हेतु किए गए कार्यों और आगामी समय में की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में पे्रजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया।
इस दौरान बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र रावत, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीर सिंह बुदियाल, अपर मुख्य नगर अधिकारी मोहन सिंह बर्निया, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, जिला पूर्ति अधिकारी जसंवत कण्डारी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डाॅ आर.के सिंह, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य आदि विभागो के अधिकारी जिला सभागार में उपस्थित थे तथा विभिन्न क्षेत्रों के उप जिलाधिकरी और अन्य विभागों के विकासखण्डों के अधिकारी वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे