हरिद्वार समाचार-कोरोना महामारी की दूसरी लहर,, कई लोगों को,, कभी ना भूलने वाला दर्द दे गयी है.बहुत से परिवार बिखर गये,, लोगों ने अपनों को खोते देखा है.अपनी आँखों के सामने,, जब कोई अपना,, हमेशा के लिए अनायास ही हमसे दूर चला जाता है तो,, कितनी तकलीफ होती है,, दूसरे उसकी, तनिक भी,, अनुभूति नहीं कर सकते.ऐसी विषम परिस्थितियों में,, हमने यह देखा कि किसी किसी परिवार में,, घर के सभी लोग कोरोना से संक्रमित होने पर,, उनके सामने सभी लोगों के भोजन की समस्या आने पर,, जन जागृति विकास मंच एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला हरिद्वार की टीम ने मिलकर,, घर पर ही खाना बनाकर,, सुबह, शाम,, कोरोना से पीड़ित परिवारों से सम्पर्क करके,, उनके घर पर ही भोजन पहुंचाने का कार्य किया.
जिस समय कोरोना का प्रकोप,, चरम पर था,, और लॉक डाउन की स्थिति में,, कोई भी अपने घर से भय के कारण,, बाहर नहीं निकल रहा था,, हम उस वक्त से,, लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे थे.भोजन के साथ,, स्वास्थ्य विभाग से कहकर,, दवाईयां,, मास्क सैनिटाइजर और आर्थिक रूप से अक्षम,, लोगों को,, घर जाकर,, सूखा राशन भी वितरित किया.और ये सभी,, हम सभी ने बिना किसी अन्य की मदद के किया.हमसे जो भी बन पडा,, हमने करने का भरसक प्रयास किया.पिछले 1 वर्ष से,, जन जागृति विकास मंच,, कोरोना संकटकाल में,, निरन्तर अपनी सेवाऐं दे रहा है,, कभी भोजन,, कभी राशन सामग्री,, सैनिटाइजर,, मास्क,, आदि के रुप में.विशेष बात यह है कि,, संस्था के द्वारा जिस भी व्यक्ति की मदद की जाती है,, उसे सामान या भोजन के साथ,, एक पत्र भी मिलता है, जिसमें,, निवेदन लिखा होता है कि जिस तरह हम आपकी मदद कर रहे हैं,, उसी प्रकार,, आप भी अपने जीवन काल में,, किसी अन्य व्यक्ति की मदद अवश्य करें.और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से,, एक पौधा जरूर लगाने का आग्रह किया जाता है.
इस प्रकार से,, लोगों को, वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए, ऑक्सीजन की,, कमी के कारण,, सांसो के संकटकाल में,, ज्यादा से ज्यादा,, पौधे लगाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. प्लास्टिक व पॉलिथीन,का उपयोग ना करें,, पीपल,, तुलसी ,, एरिका पाम,, गिलोय,, जैसे औषधीय पौधे लगाऐं.लगभग 7 मई से प्रारंभ हुये भोजन वितरण कार्य का आज समापन हो गया.हमने बहुत परिवारों तक भोजन पहुंचाया.परन्तु कहीं किसी भोजन देते हुए,, फोटो नहीं खींची.क्योंकि आप क्या कर रहे हो,, और क्यों कर रहे हो,, ये सिर्फ ईश्वर ही जानता है,, या हमारा मन. इस कार्य में, उन सभी लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद,, जिन्होंने हर पल हमारा साथ दिया.खाना बनाने से लेकर,, वितरण करने में भी,, सभी का सहयोग रहा.इसमें पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक डॉ विपिन यादव,सह संयोजक डॉ मनीष चौधरी,, मातृशक्ति प्रमुख डॉ संगीता जी, सुनीता सैनी, मनीषा, पारुल, ममता,,नीतू कश्यप, डॉ ऊषा भारती, शिखा सैनी, उमा सिंघल,,, कुसुम लता, निशा, एवं राम धनी इंटर कॉलेज,, सुभाष नगर की उप प्रधानाध्यापिका ललतेश शर्मा आदि का सहयोग रहा
.उक्त जानकारी सरिता सिंह द्वारा दी गई