हरिद्वार
01- श्यामपुर/नजीबाबाद रोड़ से हरिद्वार आने वाली रैली की बसों के लिए रूट-
श्यामपुर➡ चंडघाट चौकी ➡शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर से होते हुए ➡सिंहद्वार फ्लाईओवर से होते हुए ➡हरिलोक तिराहा➡रानीपुर झाल➡ख्याति ढाबा➡बी0एच0ई0एल0 तिराहा➡सलेमपुर पिकेट➡गैस प्लांट तिराहा (बैरियर नं0-06)➡बी0एस0पी0 तिराहा➡शिवालिक नगर तिराहा से मध्य मार्ग होते हुए ➡एस0ओ0जी0 चैक(सैक्टर-04)➡स्वर्ण जंयती पार्क चैक➡फाउण्ड्री गेट चौराहा ➡मानव संसाधन केन्द्र चैक➡नगर पालिका तिराहा➡टिबड़ी तिराहा➡भगतसिंचौक से दाहिने ➡पार्किंग सैक्टर-02
02- नारसन-मंगलौर-रूड़की की ओर से आने वाली रैली की बसों के लिए रूट-
नारसन➡रूड़की➡कोर काॅलेज होते हुए (हाईवे से)➡ ख्याति ढाबा-बी0एच0ई0एल0 तिराहा➡सलेमपुर पिकेट-गैस प्लांट तिराहा (बैरियर नं0-06)➡बी0एस0पी0 तिराहा➡शिवालिक नगर तिराहा से मध्य मार्ग होते हुए ➡एस0ओ0जी0 चैक(सैक्टर-04)➡स्वर्ण जंयती पार्क चैक➡फाउण्ड्री गेट चैक➡मानव संसाधन केन्द्र चैक➡नगर पालिका तिराहा➡टिबड़ी तिराहा➡भगतसिंह चैक से दाहिने ➡पार्किंग सैक्टर-02
03-पथरी/खानपुर/लक्सर रोड़ से आने वाली रैली की बसों के लिए रूट-
पथरी➡जगजीतपुर➡कनखल➡देशरक्षक➡सिंहद्वार सर्विस लेन होते हुए ➡हरिलोक तिराहा➡रानीपुर झाल➡ख्याति ढाबा➡बी0एच0ई0एल0 तिराहा➡सलेमपुर पिकेट➡गैस प्लांट तिराहा (बैरियर नं0-06)➡बी0एस0पी0 तिराहा➡षिवालिक नगर तिराहा से मध्य मार्ग होते हुए ➡एस0ओ0जी0 (सैक्टर-04)➡स्वर्ण जंयती पार्क चैक-फाउण्ड्री गेट चैक➡मानव संसाधन केन्द्र चैक➡नगर पालिका तिराहा➡टिबड़ी तिराहा➡भगतसिंह चैक से दाहिने ➡पार्किंग सैक्टर-02
04-मण्डावर/भगवानपुर रोड़ से आने वाली रैली की बसों के लिए रूट-
मण्डावर➡भगवानपुर➡खानपुर तिराहा➡ईमलीखेड़ा➡धनौरी➡कालीमाता तिराहा बहादराबाद➡बी0एच0ई0एल0 तिराहा➡सलेमपुर पिकेट➡गैस प्लांट तिराहा (बैरियर नं0-06)➡बी0एस0पी0 तिराहा➡शिवालिक नगर तिराहा से मध्य मार्ग होते हुए ➡एस0ओ0जी0 चैक (सैक्टर-04)➡स्वर्ण जंयती पार्क चैक➡फाउण्ड्री गेट चैक➡मानव संसाधन केन्द्र चैक➡नगर पालिका तिराहा➡टिबड़ी तिराहा➡भगतसिंह चैक से दाहिने➡पार्किंग सैक्टर-02
05-बहादराबाद ब्लाॅक़ से आने वाली रैली की बसों के लिए रूट-
कालीमाता तिराहा बहादराबाद➡बी0एच0ई0एल0 तिराहा➡सलेमपुर पिकेट➡गैस प्लांट तिराहा (बैरियर नं0-06)➡बी0एस0पी0 तिराहा➡शिवालिक नगर तिराहा से मध्य मार्ग होते हुए ➡एस0ओ0जी0 चैक (सैक्टर-04)➡स्वर्ण जंयती पार्क चैक➡फाउण्ड्री गेट चैक➡मानव संसाधन केन्द्र चैक➡नगर पालिका तिराहा➡टिबड़ी तिराहा➡भगतसिंह चैक से दाहिने➡पार्किंग सैक्टर-02
06-स्कूली बच्चों की बसों का रूटः-स्कूली बच्चों की सभी प्रकार की रैली की बसें ऋषिकुल सरकारी पार्किंग में पार्क होंगे।
07-जनप्रतिनिधिः-विधायक/सांसद/पार्षद आदि के वाहन ऋषिकुल पार्किंग में पार्क होंगे।
08-सरकारी वाहनः-सभी प्रकार के सरकारी वाहन शंकराचाय चौक से तुलसी चौक से देवपुरा चौक से ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज मैदान में पार्क होंगे।
09-रोड़वेज की बसेंः-
दिल्ली की ओर से आने वाली रोड़वेज की बसें सिंहद्वार चौक से प्रेमनगर आश्रम चौक से शंकराचार्य चौक से देवपुरा चौक से रोड़वेज बस अड्डा आयेंगे तथा इसी मार्ग से वापस जायेंगी।
देहरादून/नैनीताल-धामपुर की ओर से आने वाली रोड़वेज की बसें शंकराचार्य चौक से देवपुरा चौक से रोड़वेज बस अड्डा आयेंगे तथा इसी मार्ग से वापस जायेंगी।
10-देवपुरा चौक से लेकर ऋषिकुल तिराहा अन्दर से ऋषिकुल हाईवे तक समस्त रोड़वेज/प्राईवेट बसें पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी।
11-रोड़ शो के दौरान देवपुरा चौक से लेकर पुराना रानीपुर मोड़ तक यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा तथा इस दौरान जिन्हे रोड़वेज बस अड्डा/रेलवे स्टेशन जाना है उनके वाहन प्रेमनगर आश्रम चौक से शंकराचार्य चौक से चण्डीचैक से बाल्मिकी चैक से होते हुए जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
12-भगतसिंह चौक से सेक्टर-01 शिवमूर्ति चौक बीएचईएल तक यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा तथा शिवालिकनगर जाने वाले समस्त वाहन भगतसिंह चौक से सेक्टर-02 बैरियर से सेक्टर-01 शिवमूर्ति चौक से मध्य मार्ग होते हुए शिवालिकनगर की ओर जायेंगे।
13-पुराना रानीपुर मोड़ अण्डरपास होते हुए भगतसिंह चौक की ओर जाने वाला मार्ग समस्त वाहनों के लिए पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगा तथा समस्त वाहन रानीपुर मोड़ होकर अपने-अपने गन्तव्य को जायेंगे।
नोटः1-सभी ब्लाॅक की पार्किंग अलग-अलग बनायी गयी हैं जिनको फ्लैक्स के माध्यम से दर्शाया गया हैl
2-हाईवे पर आने वाले वाहनों को परेशानी से बचाने हेतु फ्लैक्स के माध्यम से रूट दर्शाया गया है।