देहरादून समाचार– जनपद में कल (आज) 12 मार्च को भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘‘आजादी का अमृत स्मरणोत्सव’’ स्थानीय महिला पॉलिटेक्निक आइटीडीआर निकट सर्वे चैक में आयोजित किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि कि जिला प्रशासन द्वारा 12 मार्च 2021 को प्रातः 06ः30 बजे पवेलियन ग्राउण्ड से महिला एवं पुरूष ओपन वर्ग में साईकिल रैली एवं फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उत्तराखण्ड राज्य के दो जनपदों, जिनमें जनपद देहरादून भी शामिल है, का चयन आजादी का अमृत स्मरोणोत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए हुआ है। उक्त कार्यक्रम के तहत 12 मार्च को महिला पाॅलिटेक्निक आईटीडीए निकट सर्वे चैक परिसर में प्रस्तावित किए गए हैं, जिसके तहत् बीओसी के सहयोग से स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महान विभूतियों के जीवन वृत्त पर प्रदर्शनी, देशभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन, गोष्ठी, नुक्कड़ नाटकों का मंचन, शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों पर पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन, ट्राईकलर गुब्बारों को छोड़े जाने, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदर्शनी, महिला स्वयं सहायता समूहों से प्लास्टिक रहित तिरंगा झण्डा बनाने का कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा