हरिद्वार- सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में अनिस्तारित भवन एवं व्यवसायिक भूखण्डों की नीलामी हेतु गठित समिति द्वारा बोलीदाताओं की उपस्थिति में दिनांक 18 अप्रैल,2023 को प्राधिकरण सभागार में विभिन्न सम्पत्तियों की नीलामी की गई, जिसमें शिवलोक आवासीय योजना में आवासीय 02, हरिलोक आवासीय योजना में 04 भवन, इन्द्रलोक आवासीय योजना में 01 भवन की नीलामी की गयी।
सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने यह भी जानकारी दी है कि इनके अतिरिक्त इन्द्रलोक आवासीय योजना के अन्तर्गत कुल 08(आठ) व्यवसायिक भूखण्डों की नीलामी भी की ग