हरिद्वार -आज दिनांक 09 मई 2023 को गोदरेज गुड एंड ग्रीनए वाश प्रोजेक्ट के तहत् आदर्श युवा समिति द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टाण्डा टीरा एवं प्राथमिक विद्यालय खाला टीरा मे नवनिर्मित शौचालय काॅम्पलेक्स व हैंड वाश यूनिट का लोकार्पण श्री विवेक श्रीवास्तव लोकेशन हैड गोदरेज इंटेरियो एवं श्री स्वराज सिंह तोमर खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विवेक श्रीवास्तव लोकेशन हैड गोदरेज इंटेरियो ने कहा कि आगे इस शौचालय काॅम्पलेक्स व हैंड वाश यूनिट का रख रखाव अब सभी ग्राम वासियों की जिम्मेदारी है साथ ही बच्चों को भी कहा कि आप लोग भी अपने स्तर से शौचालय काॅम्पलेक्स व हैंड वाश यूनिट की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना आपकी भी जिम्मेदारी है
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि श्री स्वराज सिंह तोमर खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोदरेज गुड एंड ग्रीन वाश प्रोजेक्ट एवं आदर्श युवा समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा विद्यालयों का चयन करके राजकीय विद्यालयों में भौतिक संरचनात्कम विकास कार्य कराये गये। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विद्यालयों का चयन भी आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछडे क्षेत्रों के आधार पर किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री प्रफुल्ल मोरे एसोसिएट चीफ मैनेजर सी एस आर गोदरेज बायस एंड कम्पनी मैनुफैक्चर लिमिटेड ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा कि स्कूल में स्वच्छता सुविधाओं के साथ.साथ स्वच्छता व्यवहार मे बदलाव लाना अति महत्वपूर्ण है क्योकि स्वच्छता से अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
गोदरेज इंटेरियो के मुख्य मानव संसाधन प्रबन्धक श्री जगपाल सिंह ने मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कम्पनी जरूरतमंद व आर्थिक रूप से पिछडे क्षेत्र के विद्यालयों में विकास कार्य कर रही है। आगे भी अन्य विद्यालयों का चयन करके इस तरह के कार्य करने के लिए प्रयासरत् हैं। उन्होनें कहा कि कम्पनी के सी एस आर के तहत् जनपद हरिद्वार के विकास खण्ड बहादराबाद की चयनित ग्राम पंचायतों में प्राथमिक विद्यालयों में भौतिक संरचना विकास कार्यए सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसमें सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की स्वच्छता सुविधाओं का नवीनीकरण व सौन्दर्यकरणए कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आदर्श युवा समिति का लक्ष्य ऐसे समाज की स्थापना करना है जहां बेहतरी व समानता के अवसर प्राप्त हों तथा ग्रामीणए आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछडे क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए हमेशा तत्पर हैं। आदर्श युवा समिति राजकीय विद्यालयों में शिक्षा को बढावा देनें के लिए विद्यालयों के भौतिक निमार्ण कार्यों व छात्र.छात्राओं को जागरूक करने के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री अनिल सिंह व संचालन कनिका विष्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में आदर्श युवा समिति के सचिव श्री दलमीर सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया कार्यक्रम में टाण्डा टीरा के ग्राम प्रधान श्री अनिल सिंहए ग्रामवासीए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टाण्डा टीरा के प्रधानाचार्य डाॅ नवीन कुमार सैनी प्राथमिक विद्यालय खाला टीरा के प्रधानाध्यापक श्री वासुदेव प्र्रसाद एवं दोनों विद्यालयों का समस्त स्टाॅफए दोनों विद्यालया के बच्चे व आदर्श युवा समिति के विनिता मेहताए अंग्रेज सिह एविपिनए अनुजए रजनीए राहुलए रेखारानी एमोहसीन एनीलमए पूजाए अनमोल एविजया तिवाडी आदि उपस्थित रहे।