31 जनवरी,2023
हरिद्वार। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति श्री विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय रोशनाबाद में फस्र्ट रिस्पोंडर प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने इस अवसर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे एनसीसी कैडिटों, वाहन चालकों, विद्यालय के छात्र/छात्राओं तथा प्रवर्तन दलों आदि को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के समय पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले सहायता उपलब्ध कराने तथा पीड़ित व्यक्ति का जीवन बचाने में फस्र्ट रिस्पोंडर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि फस्र्ट रिस्पोंडर का व्यावसायिक प्रशिक्षण होना बहुत जरूरी है क्योंकि जिस किसी ने भी व्यावसायिक प्रशिक्षण लिया होगा, वह दुर्घटना के समय किस व्यक्ति को सबसे पहले किस तरह की सहायता पहुंचाने की आवश्यकता है, यह निर्धारित करते हुये फस्र्ट एड उपलब्ध कराता है, जिससे दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति के जीवन को बचाने में काफी सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस प्रशिक्षण को तनमयता तथा शिद्दत से लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका लाभ जरूरतमन्दों को मिल सके।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर विद्यालयों आदि में चलाये जा रहे जागरूकता अभियानों की प्रशंसा की तथा लोगों से अपील की कि वे रेड लाइट जम्पिंग न करें, निर्धारित गति से अधिक तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन में अधिक क्षमता से भार न ले जायें, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, नशे की हालत में तथा विपरीत दिशा में वाहन का संचालन न करें ताकि सड़क पर सभी सुरक्षित ढंग से चल सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आर0टी0ओ0 देहरादून इंफोर्समेंट श्री शैलेश तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली जाती है। इस संख्या को हम जागरूकता तथा प्रशिक्षित फस्र्ट रिस्पोंडर के माध्यम से कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के समय पीड़ित व्यक्ति को जिस तरह के मदद की आवश्यकता होती है, उसे जरूर उपलब्ध करानी चाहिये।
इस मौके पर सम्भागीय परिवहन कार्यालय रोशनाबाद पहुंचने पर जिलाधिकारी को पर्यावरण के संरक्षणार्थ पौधा भेंट किया गया।
इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) श्री रत्नाकर सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) सुश्री रश्मि पन्त सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
…………………..