आज हर की पैडी क्षेत्र में एक विदेशी नागरिक के अचेत/अर्धनग्न/संदिग्ध अवस्था में होने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त नागरिक के लिये बाजार से कपडे खरीद व पहनाकर, उपचार हेतु मेला चिकित्सालय हरिद्वार में उपचाराधीन करवाया। जहां इलाज उपरांत सामान्य होने पर उक्त विदेशी नागरिक का नाम Kanstantsin Dzenisevich निवासी रिपब्लिक आँफ बेलारूस का होना पाया गया। उक्त विदेशी नागरिक अपने अन्य विदेशी मित्रो के साथ पायलट बाबा आश्रम कनखल हरिद्वार में रुका था। आश्रम से सम्पर्क कर उक्त को सकुशल सुपुर्द किया गया। स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है