हरिद्वार –
धर्मनगरी हरिद्वार में प्रजापति प्रतिभाशाली 500 छात्र-छात्राओं को 2022-23 में उतीर्ण एवं विशेष प्रतिभाशाली युवाओं युक्तियों को पुरस्कार प्रदान कर, प्रजापति शिक्षा रोजगार, उत्थान एवं प्रजापति एकता और उत्पीडन समाधान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर रोहिताश प्रजापति ( भारतीय थल) ने दीप प्रज्वलित कर शुभ आरम्भ किया और सत्यवीर एडवोकेट ने मंच संचालन किया।
लेफ्टिनेंट कर्नल रोहिताश प्रजापति ने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों को शिक्षित करें एक शिक्षा ही ऐसा साधन है , जो समाज को सुधार सकता है , यदि बच्चे शिक्षित होंगे समाज आगे बढ़ेगा और देश उन्नति वह तरक्की करेगा।
ईश्वर मालवाल राज्य मंत्री माटी कला बोर्ड (हरियाणा सरकार) ने कहा समाज को आगे बढ़ने का काम शिक्षा ही कर सकती है बच्चे को मन लगाकर पढ़ना चाहिए । शिक्षा एक ऐसा साधन है , जिसे कोई चुरा नहीं सकता। यह बुरे वक्त पर काम आता है ।यदि बच्चा शिक्षित होगा वह हर क्षेत्र व वर्ग में कम कर सकता है। उन्होंने प्रजापति समाज से आग्रह करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों को शिक्षित करे। शिक्षा से ही बच्चा प्रतिभाशाली बनता है। आज हमारा समाज जाग उठा है और डॉक्टर, वकील, नेता ,जज ,आईपीएस, जैसे अधिकारी भी हमारे समाज में आज है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह ( राष्ट्रीय प्रजापति महासभा ) ने कहा हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए यदि समाज में बच्चा आर्थिक स्थिति से कमजोर है । हमें मिलजुलकर उसकी सहायता करनी चाहिए।जब तक प्रजापति समाजअपनी लड़ाई खुद लड़ने के लिए तैयार नहीं होगा तो पीछे रहने वाला समाज हमेशा उत्पीड़न का शिकार होता रहेगा।
इस समारोह में स्वामी असीमानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हमें समाज के बच्चों को उत्थान ,रोजगार के प्रति जागरूक करना चाहिए। हमें अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए शास्त्र और शास्त्र का ज्ञान होना चाहिए। शास्त्र समाज को सुधारते हैं और शास्त्र अपने समाज व देश की रक्षा कर सकते हैं।
इस अवसर पर कमलापति प्रजापति (न्यायाधीश) सार्थक कुमार, इंजीनियर रोहित कुमार प्रजापति, अजय कुमार प्रजापति, भूले राम प्रजापति ,रिशिपाल प्रजापति, राजेश वर्मा प्रजापति, सत्यवीर प्रजापति, विनोद प्रजापति एडवोकेट, राजाराम प्रजापति, राकेश प्रजापति, रवि कुमार प्रजापति, मनोज कुमार प्रजापति, गजेंद्र प्रजापति, नीटू प्रजापति, सीताराम, सतीश आर्य, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, साधु राम ,विजेंद्र, धर्मपाल, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार प्रजापति ,अमित कुमार प्रजापति, सुनील दत्त प्रजापति, रामपाल प्रजापति, जगदीश प्रसाद, केपी सिंह ,अरुण प्रजापति, जोली प्रजापति, कोमल प्रजापति, बृजभूषण प्रजापति, मनीष प्रजापति आदि उपस्थित रहे