हरिद्वार-आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार के उधमियों के साथ मीटिंग कर उसमें पुलिस के परिप्रेक्ष्य से सामने आ रही समस्याएं, पुलिस से अपेक्षाएं आदि पर विस्तृत विचार-विमार्श करने के साथ सभी को उत्तराखंड पुलिस एप्प, गोरा शक्ति एप्प के संबंध में जानकारी, फेक्ट्री में कार्य करने वाली महिलाओं को उक्त एप्प डाउनलोड करने के समंध में बताया गया। पुलिस और उधमियों का आपस मे कानून एवं यातायात के संबंध में समन्वय बनाने तथा आपसी सहयोग से और बेहतर करने हेतु वार्ता की गई