रुड़की/हरिद्वार24-नवंबर को दीनबंधु सर छोटू राम का जन्म दिवस होटल सूर्या फार्म रुड़की में मनाया गया प्रोग्राम की अध्यक्षता मास्टर जी अजय तोमर ने की संचालन चौधरी विजेंद्र सिंह ने किया तथा सम्मानित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए तथा सर छोटूराम की जीवन शैली पर प्रकाश डाला तथा उनकी जीवनशैली को अपने जीवन में उतारने का वादा किया मुख्य वक्ताओं में डॉ सुदेश चौधरी वह पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी प्रिंसिपल सत्येंद्र दहिया पार्षद विवेक चौधरी परम सम्मानित सीबीसीआईडी हाईकोर्ट के पूर्व अधिवक्ता अमरीश कुमार जी डायरेक्टर रिम्स कॉलेज अजीत देशवाल जी और भाजपा के वरिष्ठ नेता मास्टर नागेंद्र जी मास्टर राकेश जी तथा उपस्थित समस्त श्रोता गणों ने सर छोटू राम के चित्र पर फूल अर्पित किए अंत में प्रोग्राम के अध्यक्ष महोदय ने अपने अभिभाषण मैं सभी को धन्यवाद दिया और जलपान के बाद प्रोग्राम का समापन हुआ व्यवस्था बनाने में एडवोकेट गौरव कुमार और हरमीत चौधरी की मुख्य भूमिका रही धन्यवाद🌞🙏