हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को कलक्ट्रेट में भगत सिंह चौक व हरिद्वार के नगरीय क्षेत्रों में जल भराव की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में हरिद्वार के नगरीय क्षेत्रों खासतौर पर भगत सिंह चौक के आसपास होने वाले जल भराव के सम्बन्ध में विभिन्न विकल्पों-बड़ी सी लेक विकसित करने, पानी को डायवर्ट करने आदि पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती ने बताया कि नगर निगम वर्षा जल संचयन एवं पुनर्चक्रण के अन्तर्गत जल भराव वाले शहरी क्षेत्रों-सन्देश नगर, लाटोवाली, कृष्णानगर, कुम्हार गढ़ा, बैरागी कैम्प, चमकादड़ टापू, पन्त दीप पार्किंग, दुधियाबन्ध, मस्तराम गली, भूपत वाला, राम लीला ग्राउण्ड, ज्वालापुर कोतवाली के पास, सेण्ट मैरी स्कूल के पास, सेठी वाली गली सहित शहर के 25 स्थानों में डेढ़ग् डेढ मीटर तथा 100 मीटर गहराई के आकार के वर्षा जल संचयन हेतु रिचार्ज पिट बनाने जा रही है, जिससे जमीन का जल स्तर बढ़ने के साथ ही जल भराव की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम रूड़की तथा नगर निकायों को जल भराव वाले क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन एवं पुनर्चक्रण के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु रिचार्ज पिट बनाने के निर्देश दिये।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि जहां कहीं भी नाले तथा नालियों की साफ-सफाई की आवश्यकता है, तो उन्हें साफ किया जाये तथा नाले व नालियों में पानी के बहाव में अगर कहीं पर भी किसी भी तरह के अतिक्रमणा या अन्य कारणों से रूकावट या बाधा पैदा हो रही है, तो उसको तुरन्त दूर किया जाये। इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम श्री राजेश गुप्ता, राजाजी नेशनल पार्क से श्री रविन्द्र पुण्डीर, अधिशासी अधिकारी बीएचईएल, एई लोक निर्माण श्री जी0डी0 जोशी, सहायक अभियन्ता नगर निगम सुश्री रचना पायल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *