रूडकी /हरिद्वार– “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर @ 2047” के अंतर्गत रुड़की छेत्र में NIH सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समारोह में केंद्र सरकार की बहु आयामी योजनाएं जैसे दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य, आईपीडीएस यथा के बारे में विभिन्न चल चित्रों एवं नुक्कड़ नाटिकाएं के माध्यम से विद्युत व्यवस्था में सुधार के बारे में जन सामान्य को अवगत कराया गया।
समारोह में यह भी अवगत कराया गया की केवल जनपद हरिद्वार में ही 48 हजार लोगों को निशुल्क विद्युत संयोजन कराया गया। इसी प्रकार दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 137 मजरों का विद्युतीकरण कराया गया तथा 24 नए कृषि पोशाक का निर्माण किया गया। इसी प्रकार आईपीडीएस योजना अंतर्गत 131 करोड़ की लागत से हरिद्वार छेत्र में विभिन्न स्थानों की लाइनों को अंडर ग्राउंड किया गया जिससे न केवल निर्बाध विद्युत व्यवस्था संभव हुई अपितु विद्युत दुर्घटना में भी कमी आई
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर श्री अजीत कुमार चतुर्वेदी तथा एनआईएच रुड़की के निदेशक जयवीर त्यागी उपस्थित रहे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की विजय नाथ शुक्ला कार्यक्रम भी उपस्थित रहे। श्री रवि प्रकाश प्रतिनिधि माननीय विधयक रुड़की, उद्योग एसोसिएशन भगवानपुर तथा रुड़की के अध्यक्ष/प्रतिनिधि श्री शिवम गोयल तथा श्री केतन भारद्वाज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियंता भगवानपुर इंजीनियर अनिल मिश्र द्वारा किया गया।
आयोजकों – जिला प्रशासन उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, उरेडा तथा टीएचडीसी की ओर से मुख्य अभियंता इंजीनियर एस के टम्टा, अधीक्षण अभियंता रुड़की इंजीनियर मुनीश चंद्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।