हरिद्वार समाचार– आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना नियमों को सरल बनाए। साथ ही उत्तराखण्ड आने वाले यात्री श्रद्धालुओं का अधिक से अधिक वैक्सीनेशन किया जाए। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में प्रैस को जारी बयान में स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था कुंभ मेले से जुड़ी हैं। 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कुंभ मेले का आयोजन होता है। प्रत्येक श्रद्धालु की भावना होती है कि वह कुंभ मेले में हरिद्वार जाकर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करे। ऐसे में सरकार द्वारा कोरोनावायरस को लेकर अत्यधिक सख्ती बरतना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को अधिक से अधिक कोरोना का टीकाकरण करना चाहिए। जिससे कुंभ के आयोजन पर कोई प्रतिकूल असर ना पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों की सख्ती से जहां एक और व्यापारी वर्ग परेशान है। वहीं अन्य लोगों का रोजगार भी धर्म नगरी हरिद्वार में आने वाले यात्री श्रद्धालुओं पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि संत समाज भी श्रद्धालु यात्रियों से मिलने वाले दान, दक्षिणा के आधार पर ही आश्रम अखाड़ों का संचालन करता है। ऐसे में यदि यात्री श्रद्धालुओं के साथ बॉर्डर पर सख्ती बरती जाएगी तो कुंभ का आयोजन कैसे सफल होगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को कोरोना नियमों में शिथिलता बरतनी चाहिए। जिससे सभी को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पहले ही व्यापारी वर्ग बर्बाद हो चुका है। ऐसे में कुंभ के दौरान यदि यात्री श्रद्धालु अधिक संख्या में हरिद्वार नहीं आएंगे तब उन्हें और ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह किया है कि वह उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करते हुए कुंभ के आयोजन को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करें। इस दौरान महंत विकास गिरी, स्वामी नत्थीनंद गिरी, स्वामी सत्यानंद गिरी, आचार्य मनीष जोशी, नंदकिशोर, सुनील दत्त आदि मौजूद रहे।