हरिद्वार समाचार– अखिल भारतीय दंडी सन्यासी परिषद के अध्यक्ष श्री स्वामी ब्रहमानंद महाराज, महामंत्री शंकराश्रम जी महाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री स्वामी ब्रह्मा स्वरूप ब्रहमचारी जी महाराज आदि ने मंगलवार को मेला नियंत्रण भवन में मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात की। उन्होंने मेलाधिकारी से कुंभ के व्यवस्था पर चर्चा कर दंडी सन्यासियों के लिए आवश्यक प्रबंध करने को कहा। मेलाधिकारी दीपक रावत ने उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। कहा कि सभी संतजनों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी को कोई असुविधा नहीं होगी। इस पर दंडी सन्यासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दिव्य व भव्य कुंभ का आशीर्वाद दिया