हरिद्वार 27 मई । दक्षिण काली मंदिर में सिद्ध महापुरुष बाबा कामराज महाराज की दो दिवसीय जयंती पर संत समागम में बोलते हुए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म वह अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने के साथ देश को सांस्कृतिक रूप से एकजुट करने में संत महापुरुषों ने हमेशा निर्णायक भूमिका निभाई है उन्होंने कहा कि सिद्ध पुरुष बाबा कामराज महाराज ने सदा समाज के कल्याण के लिए कार्य किए है जो हमेशा याद किए जाएंगे वे दिव्य सच्चे संत कहलाए जाते हैं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ आमजन में अध्यात्मिक जगाने और शिक्षा क्षेत्र में भी दक्षिण काली मंदिर अहम योगदान निभा रहा है बाबा कामराज महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत थे उनके द्वारा चलाए जा रहे सेवा और मानव कल्याण में किया जा रहा उनका योगदान स्मरणीय है उन्होंने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज अपने गुरुओं की परंपराओं को दिन प्रतिदिन आगे बढ़ा रहे हैं महंत दर्शन भारती स्वामी आदि योगी महाराज ने कहा कि बाबा कामराज महाराज हम सभी संतो के पूजनीय हैं उन्हीं के बताए मार्ग पर चलना हम सभी संतों का कर्तव्य बनता है संत का जीवन निर्मल जल के समान है संत का अपना कुछ नहीं होता संत का पूरा जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित रहता है अब समय आ गया है कि देश के सभी संतो को एकजुट होकर सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए तभी हमारा देश विश्व गुरु कहलायेगा इस अवसर पर श्री महंत रामरतन गिरी महंत राज गिरी महंत लाल बाबा स्वामी परबोधनंद गिरी ब्रह्मचारी सहित भारी संख्या में संत महापुरुषों में बाबा कामराज महाराज को महान आत्मा बताया स्वामी अविंतानंद ब्रह्मचारी ने सभी संत महापुरुषों का स्वागत किया