हरिद्वार, 27 सितम्बर। अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने चंडी घाट स्थित गौरीशंकर गौशाला में ज्वालापुर की गरीब कन्या का विवाह बेहट के एक युवक से कराया और उन्हें अपना आशीर्वाद देकर उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की। इस दौरान बाबा हठयोगी ने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर गरीब असहाय बालिकाओं की मदद करनी चाहिए। गरीब कन्या का विवाह कराने से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। समाज के एक सशक्त तबके को मिलजुल कर ऐसे प्रयास निरंतर करने होंगे। तभी एक अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसी भी व्यक्ति को बेटा एवं बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। बेटियां समाज का गौरव है और हर क्षेत्र में भारत को गौरवान्वित कर रही हैं। इसलिए हम सभी को उनके प्रति सम्मानित दृष्टि भाव रखते हुए उनकी मदद को आगे आना चाहिए। समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि गरीब कन्याओं के उत्थान में मिलजुल कर प्रयास किए जाने चाहिए। कन्यादान करना पुण्य से कम नहीं है। बालिकाओं के संरक्षण संवर्द्धन में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब कन्या का विवाह संस्कार कराकर मन को प्रसन्नता मिलती है। कन्या को उपहार भी प्रदान किए गए। समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि सामाजिक गतिविधियां संचालित रखनी चाहिए। गरीब असहाय निर्धन परिवारों की कन्या का विवाह संस्कार कराया गया जो कि पुण्य है। उन्होंने वर वधू के उज्जवल भविष्य की कामना की।