हरिद्वार, 17 मार्च। नवरात्रों में धार्मिक आयोजनों के लिए यूपी के प्रत्येक जिले को एक-एक लाख रूपए दिए जाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा से संत समाज में हर्ष की लहर है। मुख्यमंत्री योगी की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए अखण्ड दया धाम के परमाध्यक्ष स्वामी भास्करानंद महाराज ने केंद्र सरकार से घोषणा को सभी राज्यों में लागू करने की मांग की है। स्वामी भास्करानंद महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनीति के साथ सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में भी योगदान कर रहे हैं। नवरात्रों में यूपी के सभी जिलों में बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन होने से सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से अन्य राज्यों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। इसलिए उत्तराखंड सरकार को भी नवरात्रों के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में धार्मिक आयोजन कराने चाहिए। केंद्र सरकार को भी इसमें सहयोग करते हुए देश के सभी राज्यों में सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा को लागू कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भी शुरू होने वाली है। सरकार को देश भर से चारधाम के दर्शनों के लिए आने वाले यात्रीयों की सुविधाओं के लिए पर्याप्त प्रबंध करने चाहिए।