हरिद्वार, 22 जनवरी। कनखल स्थित भैरो मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शनिदेव की पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना व आराधना करने से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। मंदिर में पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि शनि देव न्याय के देवता हैं। शनि देव कर्मानुसार फल प्रदान करते हैं। इसलिए सदैव सत्य के मार्ग पर चलते हुए सदैव दीन दुखीयों की सेवा करें। सत्य मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति पर शनि देव सदैव कृपा करते हैं। शनि देव की कृपा से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं तथा प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें सरसों का तेल, काले तिल, लोहे की कील अर्पित करें। शनि देव के साथ भैरो बाबा की पूजा भी अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी अजय कुमार कुमार, अनिल खुराना, डा.अशोक कुमार, अतुल शर्मा, हरीश शेरी, हिमांशु वालिय, रितिका वालिय, भगतराम, गोविन्द, भजनलाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।