हरिद्वार समाचार- भारत रक्षा मंच के प्रदेश प्रभारी महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले कुंभ के दौरान हिंदु समाज में संस्कृति, धर्म व संस्कारों का प्रचार करने के उद्देश्य से मंच की ओर से 13 मार्च से 14 अप्रैल तक हिंदुत्व जागरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर आयोजन को लेकर लेकर कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में आयोजित भारत रक्षा मंच की बैठक को संबोधित करते हुए महंत अमनदीप सिंह ने कहा कि महाकुंभ मेला सनातन संस्कृति का केंद्र बिन्दु है। महाकुंभ की धार्मिक विशेषताओं का प्रचार शिविर के माध्यम से किया जाएगा। युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में भारतीय संस्कृति को दर्शाने के लिए प्रचार प्रसार किया जाना नितांत जरूरी है। सनातन संस्कृति को देश दुनिया में अपना रही है। कुंभ मेले में हिंदु संस्कृति के ज्ञान को अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित करने में भारत रक्षा मंच निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति के प्रति भी अग्रसर करना चाहिए। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूयकांत केलकर ने कहा कि देश के प्रति समर्पित भावना से काम करना चाहिए। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर भी हमें ध्यान देने की आवश्यकता है। बढ़ती जनसंख्या के कारण अनेकों परेशानियां आम जनमानस को झेलनी पड़ रही हैं। देश के प्रति युवाओं को अपना कर्तव्य निभाना होगा। उन्होंने कहा कि भारत रक्षा मंच देश के युवाओं को एक मंच पर लाकर राष्ट्रवाद के लिए केंन्द्रित करेगा साथ ही सामाजिक दायित्वों के प्रति भी युवाओं को अग्रसर करने में निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करेगा। जय भगवान सैनी ने कहा कि हिंदुत्व को लेकर भारत रक्षा मंच देश भर में युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करने का अभियान चला रहा है। हिंदुओं को संगठित करने की आवश्यकता है। जातपात व धर्म के भेदभाव के कारण हिंदु बिखर रहा है। हमें संगठित होकर अलगाववादी ताकतों का सामना करना होगा। इस दौरान लोकेश शर्मा, अजय पंवार, प्रशांत कोतवाल, सुजीत पाठक, सुजैन आनंद, अजीत सिंह, दिव्या शुक्ला, वरूण, रघुनाथ आदि मौजूद रहे।