हरिद्वार समाचार- कनखल स्थित भैरव मंदिर के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यकरण का जायजा लेने पहुंचे अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज व म.म.स्वामी कपिलमुनि महाराज से मंदिर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान म.म.स्वामी कपिलमुनि महाराज ने कहा कि कनखल दक्षेश्वर महादेव मंदिर की पौराणिक पहचान है। जिसके चलते भारी संख्या में संत महापुरूष व श्रद्धालु भक्त कनखल क्षेत्र के अखाड़ों, मठ, मंदिरों व आश्रमों में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। भैरो मंदिर के सौन्दर्यकरण का कार्य जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। रंगाई पुताई के साथ मंदिर में बिजली, पानी व सफाई की व्यवस्था को भी लागू कराया जाए। जिससे संत महापुरूषों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते बाहर से आने वाले अधिकांश संत महापुरूषों व श्रद्धालुओं के आश्रमों में रूकने की पूरी संभावनाएं हैं। जिसके चलते मठ, मंदिर, आश्रम अखाड़ों की व्यवस्थाएं संपूर्ण रूप से की जानी चाहिए। उन्होंने अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह से भैरव मंदिर के सौन्दर्यकरण कार्य पर विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारियां उपलब्ध करायी। भैरव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि आश्रम अखाड़ों से ही कुंभ मेले की परंपरांओं का श्रीगणेश होता है। भैरव मंदिर में रोजमर्रा श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना व दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। मंदिर व आश्रम के सौन्दर्यकरण का कार्य तेजी से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले की दिव्यता व भव्यता आश्रम अखाड़ों से जुड़ी हुई है। पौराणिक सिद्धपीठ मंदिरों के सौन्दर्यकरण कार्य तेजी के साथ किया जाए। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। भैरव मंदिर की मान्यता बहुत अधिक है। सैकड़ों श्रद्धालु भैरव मंदिर में अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए पहुचते हैं। उन्होंने कहा कि कनखल क्षेत्र के विकास कार्यो में तेजी लायी जाए। अपर मेला अधिकारी हरबीर ंिसंह ने कहा कि भैरव मंदिर के सौन्दर्यकरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न कराया जाएगा। अखाड़ों में सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही सभी अखाड़ों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर दी जाएगी। कुंभ मेले के दौरान किसी भी अखाड़े आश्रम के संत महापुरूषों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसको लेकर मेला प्रशासन पूरी तरह आश्वस्त है।