हरिद्वार, 2 मई। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि मां काली शक्ति स्वरूपा और जगत की पालनहार है। मां काली की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं है। श्रवणनाथ नगर स्थित जय मां मिशन उषा माता मंदिर में 37वें मां काली मूर्ति स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में नारी को शक्ति स्वरूपा और पूज्यनीय बताया गया है। ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज द्वारा स्थापित जय मां मिशन मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक है। ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज के शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज ने जय मां मिशन की सेवा संस्कृति को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया। स्वामी महादेव महाराज के ब्रह्मलीन होने के पश्चात साध्वी शरण ज्योति जिस प्रकार मिशन के कार्यो को आगे बढ़ा रही हैं। वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। जय मां मिशन की अध्यक्ष साध्वी शरण ज्योति मां एवं जीवन ज्योति मां ने कहा कि ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज जय मां मिशन के प्रेरणास्रोत हैं। ब्रह्मलीन उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन स्वामी महादेव महाराज के अधूरे कार्यो और जय मां मिशन की सेवा संस्कृति को को आगे बढ़ाना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, जगदीश चावला, साध्वी पूजा ज्योति मां, जीवन ज्योति मां, शीतल ज्योति मां, दिव्या ज्योति मां, परम ज्योति मां, प्रकाश ज्योति मां, रेशम ज्योति मां, अरूण ज्योति मां सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।